लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2765
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर


प्रश्न- अच्छे मॉडल के गुणों का उल्लेख कीजिए।

उत्तर –

अच्छे मॉडल के गुण निम्नलिखित हैं –

1. सरलता – मॉडल सरल होना चाहिए उनमें सरलता का गुण होना चाहिए। इसके द्वारा वास्तविकता का सरलीकरण किया जाना चाहिए।

2. विशुद्धता – मॉडल विशुद्ध अर्थात् एकदम सही होना चाहिए।

3. उपयोगिता – मॉडल को कुछ निश्चित तथ्यों को प्रदर्शित करने की प्रक्रिया में लाभप्रद होना चाहिए। यह ज्यादा भारी नहीं होना चाहिए ताकि इसे आसानी से प्रयोग में लाया जा सके।

4. स्थायित्व – मॉडल को स्थायी एवं प्रभावशाली सामग्री आधारित ढांचा पर निर्मित होना चाहिए।

5. कुशलतापूर्ण – मॉडल विद्यार्थी की आन्तरिक अभिरुचि तथा शक्ति की कुशलतापूर्ण अभिव्यक्ति होना चाहिए।

6. कार्य-योग्यता – मॉडल कार्य-योग्यता होनी चाहिए। यह ऐसा होना चाहिए कि विशेष अध्ययन के लिए उसके भाग को अलग किया जा सके। मॉडल का निर्माण इस तरह किया जाना चाहिए कि विद्यार्थी उसे शिक्षण में प्रयोग में ला सकें।

7. आकार – मॉडल का आकार इतना विस्तृत होना चाहिए कि कक्षा के सभी विद्यार्थी अपने-अपने स्थान से उसे अच्छी तरह से देख सकें।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book