|
बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- चयन प्रश्नों की रचना में क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए?
उत्तर -
चयन प्रश्नों की रचना में सावधानियाँ
(Precautions in Structure of Selection Type Items)
चयन प्रश्नों की रचना में निम्नलिखित सावधानियाँ रखनी चाहिए -
-
चयन प्रश्नों में सावधानी: चार या अधिक विकल्प का प्रयोग करना चाहिए जिससे विद्यार्थियों द्वारा अनुमापन से प्रश्नों का उत्तर देने की सम्भावना कम हो जाये।
-
दिये गये विकल्पों में स्पष्टता होनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों को सही उत्तर के सम्बन्ध में कोई संदेह न मिल सके।
-
मिलान प्रश्नों में दूसरे स्तम्भ में पहले स्तम्भ की अपेक्षा कुछ अधिक प्रविष्टियाँ होनी चाहिए।
-
चयन प्रश्नों के निर्देश सरल, स्पष्ट एवं बोधगम्य भाषा में लिखे जाने चाहिए।
|
|||||










