बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- दैनिक पाठ-योजना किस प्रकार बनायी जाती है? इनके प्रारूप का वर्णन कीजिए।
उत्तर-
पाठ-योजना - वैसे तो पाठ-योजना बनाने के कई प्रारूप देखने को मिलते हैं क्योंकि सामाजिक विषय, विज्ञान, भाषा आदि सभी के लिए पृथक्-पृथक् प्रारूपों में पाठ योजना बनानी पड़ती है। फिर भी अधिकांश रूप में निम्नांकित प्रारूप में पाठ योजना का निर्माण किया जाता है-
1. दैनिक पाठ योजना
1. सामान्य सूचनायें-
1. दिनांक 2. कक्षा ..... वर्ग.....
3. कालांश ..... 4. समय..... वर्ग.....
5. पाठ या इकाई 6. प्रकरण ...... वर्ग ........
2. पाठ के उद्देश्य -
1. ज्ञानात्मक - (i)
(ii)
(iii)
2. अवबोधात्मक- (i)
(ii)
(iii)
3. कौशलात्मक- (i)
(ii)
(iii
4. अभिरुच्यात्मक- (i)
(ii)
(iii)
5. सौन्दर्योनुभूति- (i)
(ii)
(iii)
3. पूर्व ज्ञान-
4. सहायक सामग्री-
5. प्रस्तावना-
6. उद्देश्य कथन-
7. प्रस्तुतीकरण-
मुख्य बिन्दु | प्राप्त उद्देश्य | शिक्षक क्रियायें | छात्र क्रियायें |
8. बोध-प्रश्न-
9. श्यामपट्ट सारांश-
10. पुनरावृत्ति प्रश्न-
11. मूल्यांकन-
12. गृह कार्य-
इस बारह बिन्दुओं में शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार-परिवर्तन भी कर सकते हैं।
|