बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- पाठ योजना क्या है? यह कितने प्रकार की होती है? विस्तृत पाठ योजना पर प्रकाश डालिए।
उत्तर-
पाठ योजना इकाई योजना का ही एक उपभाग है जिसमें अध्यापक एक विशेष समय चक्र से संबंधित शिक्षण योजना बनाता है। यदि यह योजना ठीक नहीं बनती है तो कक्षा में जरूरी रूप में सीखने की क्रिया नहीं हो पायेगी। पाठ योजना शिक्षक तथा सीखने वाले के कार्यों की एक लिखित योजना होती है।
पाठ-योजना के प्रकार
पाठ-योजना दो प्रकार की होती है-
(क) विस्तृत पाठ-योजना
(ख) संक्षिप्त पाठ-योजना
(क) विस्तृत पाठ-योजना - इस प्रकार की पाठ योजना को शिक्षक विस्तृत रूप से तैयार करता है। इसमें अध्यापक व विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली सभी क्रियाओं का पूरा-पूरा लेखा-जोखा होता है। इस तरह की पाठ योजना के निम्न सोपान हो सकते हैं-
(i) उद्देश्य
(ii) पूर्व ज्ञान
(iii) शिक्षण ढंग
(iv) शिक्षण सामग्री
(v) पाठ विकास
(vi) गृह-कार्य
(vii) श्यामपट्ट सारांश
विस्तृत पाठ योजना का स्वरूप
पाठ-योजना संख्या
विषय ......... तिथि.........
इकाई .......... अवधि......
पाठ ............. समय चक्र ....
कक्षा ...........
शिक्षण उद्देश्य व विशेषताएँ
पाठ्य वस्तु | शिक्षण कार्य | छात्र क्रियाएँ | शिक्षण सामग्री | मूल्यांकन |
उपरोक्त पाठ-योजना के शीर्षकों का संक्षिप्त विवरण निम्न है-
(i) विषय - इसके अंतर्गत पढ़ाये जाने वाले पाठ के विषय का नाम आता है।
(ii) कक्षा - इसके अंतर्गत उस कक्षा का नाम लिखा जाता है जिसे पाठ पढ़ना है।
(iii) स्कूल - इसके अंतर्गत उस स्कूल का नाम आता है जहाँ पर पाठ पढ़ाया जाता है।
(iv) पाठ्य वस्तु - इसके अंतर्गत पाठ्य वस्तु के मुख्य विचार से संबंधित सभी बिंदुओं को लिखा जाता है।
(v) अध्यापक क्रियाएँ - इसके अंतर्गत अध्यापक के सभी कार्यों का उल्लेख किया जाता है। जिनको वह पाठ शिक्षण के संबंध में करता है।
(vi) प्रमुख विचार - इसके अंतर्गत पाठ के शीर्षक या मुख्य विचार को लिखा जाता है।
(vii) तिथि - यहाँ वह तारीख लिखी जाती है, जिसको पाठ पढ़ाया जाना है।
|