बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- परियोजना विधि के आधारभूत सिद्धान्तों को लिखिए।
उत्तर-
(Fundamental Principles of Project Method)
1. वास्तविकता का सिद्धान्त (Principle of Reality) - इस विधि में जो कार्य करते हैं यह वास्तविक होते हैं एवं स्वाभाविक रूप से वह वास्तविक परिस्थितियों में किया जाता है जिससे उसके जीवन और उसके कार्यों के मध्य परस्पर घनिष्ठ सम्बन्ध स्थापित करना सम्भव होता है।
2. अनुभव का सिद्धान्त (Principle of Experience) - छात्र अनुभवों का अर्जन कार्य करके करते हैं। इसमें उन्हें एक-दूसरे के साथ सहयोग भी करना होता है। इससे सामाजिकता की भावना का विकास होता है उनके चरित्र का विकास प्रजातान्त्रिक व्यक्ति के रूप में होता है।
3. स्वतन्त्रता का सिद्धान्त (Principle of Freedom) - इस विधि में छात्रों को क्रियाओं के चुनने की स्वतन्त्रता दी जाती है। इस कारण वे रुचि एवं उत्साहपूर्वक कार्य करते हैं।
4. सानुबन्धता का सिद्धान्त (Principle of Correlation ) - इस विधि में क्योंकि कार्य सम्पादन किसी एक विषय में निहित ज्ञान पर निर्भर नहीं करता हैं, इस कारण विभिन्न विषयों में सहायता लेना अनिवार्य हो जाता है। ज्ञान का एक पूर्ण स्वरूप छात्र अर्जित करते हैं।
5. क्रियाशीलता का सिद्धान्त (Principle of Activity ) - योजना विधि में सिद्धान्त की अपेक्षा व्यवहार पर अधिक बल दिया जाता है, इस कारण छात्र सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से क्रियाशील रहते हैं।
6. सोद्देश्य का सिद्धान्त (Principle of Purpose ) – इस विधि में क्योंकि छात्रों के सम्मुख अपनी क्रियाओं को दिशा देने के लिये स्पष्ट लक्ष्य होते हैं, इस कारण वह दिशा भ्रमित नहीं होते हैं एवं उनकी शक्ति का इधर-उधर अपव्यय नहीं होता है।
7. उपयोगिता का सिद्धान्त (Principle of Utility) - वही कार्य छात्र अधिक रुचि से करते हैं जिसकी तत्कालिक अथवा भावी जीवन में उपयोगिता उन्हें स्पष्ट हो।योजना विधि का यह एक प्रमुख सिद्धान्त है।
|