लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2760
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- एक हिन्दी शिक्षक के लिये हिन्दी शिक्षण के उद्देश्यों का ज्ञान क्यों आवश्यक है? वर्णन कीजिए।

उत्तर-

एक हिन्दी शिक्षक के लिए हिन्दी शिक्षण के उद्देश्यों की आवश्यकता

किसी भी कार्य की भाँति हिन्दी के शिक्षक के लिए भी हिन्दी शिक्षण के उद्देश्यों का निर्धारण जानना आवश्यक होता है।

अतः हिन्दी शिक्षण को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित कारणों से उद्देश्यों की आवश्यकता होती है-

1. छात्रों में साहित्यिक दृष्टिकोण उत्पन्न करके उनके बहुमुखी विकास के लिए।

2. हिन्दी साहित्य विषय को छात्रों की आवश्यकताओं, अभिरुचियों, योग्यताओं, क्षमताओं तथा अभियोग्यताओं के अनुरूप बनाने के लिए।

3. हिन्दी के साहित्यिक पाठ्यक्रम को नये-नये आधुनिक-रोजगारों के अनुकूल बनाने के लिए।

4. हिन्दी शिक्षण को लोकतान्त्रिक मूल्यों के अनुरूप ढालने के लिए।

5. हिन्दी के प्रत्येक स्तर के पाठ्यक्रम को छात्रों की आयु के अनुसार- मनोवैज्ञानिक आधार प्रदान करने के लिए।

6. छात्रों के बौद्धिक, मानसिक, सामाजिक, साहित्यिक एवं नैतिक विकास के लिए।

7. छात्रों द्वारा दैनिक जीवन साहित्यिक प्रगति का लाभ उठाने के लिए।

8. छात्रों में स्पष्टवादिता, कर्त्तव्यनिष्ठा, मितव्ययिता, ईमानदारी, समय की बचत करने तथा सत्य के प्रति प्रेम आदि गुणों का विकास करने के लिए।

9. छात्रों में नई शैक्षिक तकनीकी (Educational technology) के माध्यम से कम्प्यूटर का अधिकाधिक प्रयोग करने की आदत डालने के लिए।

10. छात्रों के स्व-प्रेरणा (Self-motivation) स्व-अधिगम (Self-learning ) तथा स्व-मूल्यांकन (Self-evaluation) को योग्य बनाने के लिए।

11. छात्रों में अन्ध विश्वासों, कुरीतियों, कुप्रथाओं तथा रूढ़ियों से दूर रह कर उन्हें एक अच्छे, सभ्य व जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए।

12. छात्रों को हिन्दी विषय का गहन ज्ञान प्रदान कर उन्हें अनुसन्धान व खोज के लिए प्रेरित करने के लिए।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book