लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2758
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- शिक्षण तकनीकी में वीडियो एवं ऑडियो कम्प्यूटर का वर्णन कीजिए।

उत्तर-

कम्प्यूटर वीडियो

एनीमेशन की तरह कम्प्यूटर वीडियो इमेजों के क्रमों को रिकॉर्ड करके उन्हें एक निश्चित दर पर प्रदर्शित करता है, जिससे उसमें गतिशीलता का आभास होता है। इमेज सिक्वेन्स की प्रत्येक इमेज को फ्रेम्स कहते हैं। जर्क रहित पूर्ण मोशन वीडियो के लिए 25 से 30 फ्रेम्स प्रति सेकेंड प्रदर्शित किए जाते हैं। एनीमेशन की तरह वीडियो भी मल्टीमीडिया का एक महत्वपूर्ण घटक है, क्योंकि यह किसी वस्तु जिसमें गतिशीलता पाई जाती है, के स्पष्टीकरण के लिए बहुत उपयोगी होता है। अतः एनीमेशन तथा वीडियो दोनों ही इमेजेज सिक्वेन्स को प्रदर्शित करते हैं, जिसमें उनमें गतिशीलता का प्रभाव दिखाई देता है। वीडियो मुख्य रूप से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर के द्वारा उत्पन्न की गई रीयल लाइफ घटनाओं के लिए उपयोग किया जाता है।

वीडियो सूचनाएँ प्राकृतिक माध्यम में प्रकृति के अनुरूप प्रकाशीय तरंगों के रूप में ट्रैवल करती हैं। वीडियो सूचनाओं को कम्प्यूटर के द्वारा समझने के लिए यह आवश्यक है कि प्रकाशीय तरंगों को एनालॉग से डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जाए। वीडियो कैमरा एक ट्रांसड्यूसर है, जो कि प्रकाशीय तरंगों को इलेक्ट्रिकल सिग्नल में परिवर्तित करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके विपरीत, मॉनीटर भी एक प्रकार का ट्रांसड्यूसर है, जो कि इलेक्ट्रिकल सिग्नल को प्रकाशीय तरंगों में परिवर्तित करने के लिए उपयोग किया जाता है। ऑडियो की तरह, वीडियो में भी एनालॉग तथा डिजिटल सिग्नलों के मध्य रूपान्तरण A/D तथा D/A कन्वर्टर के द्वारा किया जाता है।

कम्प्यूटर ऑडियो

कम्प्यूटर ऑडियो, कम्प्यूटर की मदद से ऑडियो तथा साउण्ड का संश्लेषण, उसकी रिकॉर्डिंग तथा प्लेबैक करता है। ऑडियो, मल्टीमीडिया का एक और बहुत ही महत्वपूर्ण घटक है, क्योंकि बहुत-सी घटनाओं में, यह अन्य साधनों में उपस्थित सूचनाओं को बेहतर ढंग से समझाता है तथा कुछ घटनाओं में, साउण्ड ही एक ऐसी विधि है, जो कि इच्छित सूचनाओं को प्रदान करता है। उदाहरण के लिए, छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए मल्टीमीडिया प्रोग्रामों में, ऐनीमेशन क्लिप में वॉइस एक्सप्लेनेशन को जोड़ने से पढ़ाने का कार्य और भी आसान हो जाता है तथा बच्चों को यह भी बताया जा सकता है कि वे ऐनीमेशन फिल्म में क्या देख रहे हैं।

जैसे - ऐनीमेशन क्लिप घोड़े की हिनहिनाहट को प्रदर्शित करती है तथा इसमें हिनहिनाहट की ध्वनि को जोड़कर घोड़े के द्वारा उत्पन्न की गई आवाज के प्रकार को प्रभावशाली तरीके से समझाया जा सकता है। टैक्स्ट तथा ग्राफिक्स की सहायता से घोड़े हिनहिनाहट, शेर का दहाड़ना तथा चिड़ियों के चहचहाने को वर्णित करान असम्भव है। इसलिए साउण्ड ही केवल एक ऐसा माध्यम है, जो कि इस प्रकार की सूचनाओं को उपलब्ध कराता है।

एनालॉग तथा डिजिटल ऑडियो - ऑडियो सूचनाएँ ध्वनि तरंगों के रूप में प्राकृतिक माध्यम में ट्रैवल करती हैं जो कि प्रकृति के अनुरूप होती हैं। ऑडियो सूचनाओं को कम्प्यूटर के द्वारा समझने के लिए यह आवश्यक है कि ध्वनि तरंगों को एनालॉग से डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जाए। ट्रांसड्यूसर एक ऐसी डिवाइस है, जिसमें सिग्नल को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित करने की क्षमता होती है। उदाहरण के लिए, माइक्रोफोन ट्रांसड्यूसर का एक उदाहरण है, जो कि ध्वनि तरंगों को इलेक्ट्रिकल सिग्नल में परिवर्तित करता है। इसके विपरीत लाउडस्पीकर ट्रांसड्यूसर का एक उदाहरण है जो कि इलेक्ट्रिकल सिग्नल को ध्वनि तरंगों में परिवर्तित करता है।

सूचनाएँ एनालॉग सिग्नल्स तथा डिजिटल सिग्नल्स में प्रदर्शित होती है। एनालॉग सिग्नल्स सरल उतार-चढ़ाव वाली सतत् ध्वनियों को प्रदर्शित करते हैं, जबकि डिजिटल सिग्नल्स भिन्नात्मक वैल्यू जो कि नम्बर द्वारा प्रदर्शित की जाती है, से मिलकर बने होते हैं। एनालॉग तथा डिजिटल सिग्नल्स के बीच रूपान्तरण A/D कन्वर्जन तथा D/A कन्वर्जन के द्वारा सम्पादित किया जाता है। A/D कनवर्जन एनालॉग इनपुट (जैसे कि वोल्टेज) को डिजिटाइजेशन के द्वारा संख्यात्मक प्रतिरूपों की शृंखला में परिवर्तित करता है। D/A कन्वर्जन एक विपरीत प्रक्रिया है, जो कि भिन्नात्मक संख्या की श्रृंखला को वापस सतत् एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book