लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2758
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- इण्टरनेट से आपका क्या अभिप्राय है? शिक्षा में इण्टरनेट की विशेषताएँ स्पष्ट कीजिए।

उत्तर-

इण्टरनेट का आशय - इण्टरनेट पूरे विश्व में फैले कम्प्यूटरों का नेटवर्क है और इण्टरनेट एक कार्यालय में मौजूद कम्प्यूटरों का नेटवर्क है। इण्टरनेट पर हम दिल्ली में अपने कम्प्यूटर के सामने बैठकर दिल्ली, आगरा, पटना, चेन्नई, मुम्बई या न्यूयॉर्क, लंदन, फ्रांस, जापान कहीं भी बैठे अपने किसी रिश्तेदार, मित्र अथवा व्यावसायिक साझीदार को ई-मेल कर सकते हैं, लेकिन जब हम अपने कार्यालय में सामने की मेज पर बैठे सहयोगी से लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी में से किसी को ई-मेल भेजना चाहें तो इसके लिए इण्टरनेट की सेवाएँ प्रस्तुत हैं।

इण्टरनेट की परिभाषा - इण्टरनेट एक अत्याधुनिक संचार प्रौद्योगिकी है, जिसमें करोड़ो कम्प्यूटर एक नेटवर्क से जुड़े हुए होते हैं। इण्टरनेट को मोटे तौर पर कम्प्यूटरों के विश्वव्यापी नेटवर्क के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो एक प्रोटोकॉल (सूचना के आदान-प्रदान सम्बन्धी नियम) के जरिए संचार करते हैं।

इण्टरनेट का परिचय - इण्टरनेट कोई सॉफ्टवेयर नहीं है, न कोई प्रोग्राम, न कोई हार्डवेयर, वास्तव में यह तो ऐसा स्थान है जहाँ हमें अनेक प्रकार की शैक्षिक जानकारियाँ तथा सूचनाएँ प्राप्त होती हैं। यह एक प्रकार की सूचनाओं का लिंक है जो विद्युत उपकरणों की सहायता से ज्ञात किया जा सकता है।

इण्टरनेट के माध्यम से सूचनाओं तक पहुँचा जाता है जिसमें व्यक्तियों और विश्वभर के संगठनों का योगदान होता है। उन्हें नेटवर्क ऑफ सर्वर्स (यानी सेवकों का नेटवर्क) कहा जाता है। इण्टरनेट का एक वर्ल्ड वाइड वेब (www) है जिसे मात्र वेब भी कहा जाता - पाठ है जो विभिन्न संगठनों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों, शैक्षिक प्रतिष्ठानों, आम अथवा खास हितों से सम्बद्ध समूहों अथवा निजी व्यक्तियों द्वारा बनाये गये हजारों सर्वर्स को आपस में जोड़ता है। सर्वर्स पर भरे गये वेब पृष्ठों (Pages) में विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है, जैसे सामग्री, तस्वीर, एनिमेशन, मल्टीमीडिया आदि। इसे प्राप्त करने के लिए सामान्य शुल्क देना पड़ता है और कभी-कभी बिना किसी लागत के यह जानकारी उपलब्ध हो जाती है। वेब पृष्ठों से ई-मेल कॉन्फ्रेंसिंग, इलेक्ट्रॉनिक पब्लिकेशन जैसी सेवाएँ और अन्य व्यावसायिक सुविधाएँ भी उपलब्ध होती हैं। इण्टरनेट पाठ सामग्री अथवा सूचना को विश्व में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने का एक नया माध्यम हैं जो अत्यंत शीघ्र, सस्ते में और आसानी से संचार करता है। यह स्वयं अन्तर्क्रिया नहीं करता, किन्तु उपयोगकर्ता कम्प्यूटरों से इस पर नियंत्रण रखते हैं जो उन्हें नेटवर्क पर सूचना भेजने और प्राप्त करने में सहायता पहुँचाते हैं।

इण्टरनेट से लाभ या महत्व - इण्टरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के दस्तावेज, वैज्ञानिक आँकड़े, रुचि सूची तथा विभिन्न प्रकार के विज्ञापन एवं संस्थानों के विषय में सूचनाएँ उपलब्ध होती हैं। ये सूचनाएँ विश्व के किसी भी कोने से प्राप्त की जा सकती है। ये सूचनाएँ बड़ी सरलता से और त्वरित गति से प्राप्त हो जाती हैं। यदि घर में टेलीविजन और निजी कम्प्यूटर हो तो अति आधुनिक प्रौद्योगिकी की सहायता से हम भली-भाँति जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं और शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। सूचनाओं के मुक्त प्रवाह और ज्ञान में भागीदार के फलस्वरूप हमारे सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक जीवन में गुणात्मक परिवर्तन हो रहे हैं।

लोग इण्टरनेट डाक का प्रयोग करते हैं। इण्टरनेट पर कोई भी वार्ता कर सकता है बशर्ते उसके पास एक पर्सनल कम्प्यूटर, एक मॉडम तथा एक टेलीविजन होना चाहिए। साथ ही सम्बन्धित आवश्यक हार्डवेयर / सॉफ्टवेयर खरीदना पड़ता है। मॉडम के द्वारा कम्प्यूटर का सम्बन्ध सामान्य टेलीफोन लाइन द्वारा दूसरे कम्प्यूटर PV के साथ स्थापित किया जाता है।

इण्टरनेट पर व्यक्तिगत सूचनाओं की सुरक्षा - इण्टरनेट कभी भी एक सुरक्षित प्रोटोकॉल पर डिजाइन नहीं किया गया था। जब आप वेब का इस्तेमाल करते हैं तो चाहे ब्राउजर फार्म के रूप में हो, इस्टैट मैजेंजर हो या कोई और माध्यम, हर सम्भावना है कि आपकी गतिविधियों को विभिन्न सर्वरों पर लॉग किया जा रहा हो अर्थात् आप से सम्बन्धित जानकारी, व्यवहार का समय आदि किसी फाइल में स्टोर किये जा रहे होते हैं। जिसे विभिन्न व्यक्तियों द्वारा पढ़ा जा सकता है। इसे एक उदाहरण द्वारा समझते हैं-

मान लीजिए कि आप किसी साइट पर एक इंस्टेंट लॉग-इन और पासवर्ड टाइप करते हैं तो यह कई वर्क यूजर आईडी एवं पासवर्ड 'Clear Text' में कई कम्प्यूटरों से होता हुआ उसके सर्वर तक जाता है। मान लेते हैं कि वेबसाइट आपकी व्यक्तिगत सूचना को सुरक्षित रखता है जो कि अमूमन नहीं होता है। वरना कई कम्पनियों की वेबसाइट हैक नहीं होती।

ऐसे में आपका लॉग इन आईडी एंव पासवर्ड कई लोग बड़ी आसानी से देख सकते हैं। 'Clear Text' इन्फॉर्मेशन को Windump सरीखे टूल से आप आसानी से देख सकते हैं। 'Windump' एवं SNORT सरीखे प्रोग्राम आपके लोकल नेटवर्क पर तमाम लॉक-इन-आईडी एवं पासवर्ड दर्शा देगा जिसे दूसरे नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। 'Windump' एवं 'SNORT' को आप क्रमशः http://www, sans. org/ htt/www.snort.org/ से डाउनलोड कर सकते हैं। इन खतरों से बचते हुए यदि आप अपेक्षाकृत सिक्योर लॉग-इन चाहते हैं, तो उस पर क्लिक करें। एक दूसरा वेब पेज खुलता है जो कि सिक्योर होता है।

सिक्योर वेब पेज - किसी भी वेब पेज के बारे में आप यह पता कर सकते हैं कि यह सिक्योर है या नहीं? इसके लिए तरीका बहुत आसान है। साधारणतः वेब पेज का रुख देखकर इस तथ्य को जाना जा सकता है। http:// उपसर्ग से शुरू होने वाले, तमाम पेज असुरक्षित या इनसिक्योर होते हैं। सुरक्षित वेब पेज का RL https:// से शुरू होता है अर्थात् सिक्योर्ड सेक्यूरिटी लेयर का इस्तेमाल इसके Encryption के लिए किया जाता है।

इण्टरनेट की विशेषताएँ - इण्टरनेट की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं- 

(1) इण्टरनेट के द्वारा अनेक मल्टीमीडिया सम्बन्धी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जा सकते हैं, जैसे - कॉन्फ्रेंसिंग, डॉक्यूमेन्ट, रिट्रीवल आदि।

(2) सक्षिप्त, किन्तु महत्वपूर्ण सामाजिक नोट्स के आदान-प्रदान में यह सहायता देता है।

(3) इण्टरनेट में एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रसारण संचार की अपेक्षा बिन्दु से बिन्दु तक संचरित होता है।

(4) एक सर्वर से अन्य के बीच हाइपर लिंकिंग सुविधा, जिसमें एक शब्द क्लिक करके उपयोगकर्ता विश्व के किसी भी स्थान तक सीधी आँकड़ों के स्रोत तक पहुँच सकता है।

(5) इण्टरनेट बड़ी मात्रा में आँकड़ों की खोज करने में सहायक होता है।

(6) व्यापारिक समझौते (वार्ता) करने में काम आता है।

(7) विश्व की नवीनतम खबरें प्राप्त करने में सहायक है।

(8) समान रुचि वाले लोगों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में सहायक है।

(9) वैज्ञानिक शोध पर कोलैबोरेशन करने का माध्यम है।

(10) आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर फाइल्स का स्थानान्तरण करने में सहायता करता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book