लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2758
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- मोबाइल अधिगम (एम- लर्निंग)।

उत्तर-

स्मार्टफोन डिवाइस - 21वीं सदी के सबसे बड़े तकनीकी बदलाव का प्रतीक है। मोबाइल एप आधारित ऑनलाइन अधिगम ने जिस बदलाव की शुरुआत की है उसका बेहतर उपयोग न केवल व्यक्तिगत स्तर पर हो रहा है बल्कि संस्थान स्तर पर भी इसका लाभ हो रहा है। अधिकांश संस्थान, व्यवसाय, शिक्षा से जुड़ी संस्थाएँ यहाँ तक कि सरकारी संस्थाएँ भी इसका प्रयोग कर लाभान्वित हो रही हैं। मोबाइल तकनीकि की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह अन्य तकनीकों के मुकाबलें कहीं अधिक यूजर फ्रैंडली है। कारपोरेट लर्निंग में मोबाइल एप की अहमियत कई गुना ज्यादा बढ़ चुकी है।

दैनिक जीवन की जिन्दगी का हिस्सा बन चुका स्मार्ट फोन आज के प्रतिस्पर्धी दुनिया में कौशल विकास का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। मोबाइल उपभोक्ताओं और मोबाइल एप की बढ़ती संख्या उन कम्पनियों के लिए ढेरों ऐसे अवसर ला रही हैं जो ई-लर्निंगं की व एम-लर्निंग की दिशा में उपभोक्ताओं के वर्ताव को परखने की लगातार कोशिश कर रही हैं। आज औपचारिक प्रशिक्षण से लेकर दैनिक जीवन की जानकारी के लिए मोबाइल एप सबसे बेहतर व सबसे विश्वसनीय माध्यम बन चुके हैं।

मोबाइल एप पर आधारित अधिगम उपभोक्ताओं को पहले से कहीं अधिक जोड़ने में सफल रही है। एम. लर्निंग अन्य प्रारूपों के मुकाबले अधिक सुविधाजनक है। इससे माना जा रहा है कि आने वाले कल में एम लर्निंग से जुड़ने वालों की संख्या तेज गति से बढ़ेगी। अधिक अनुकूल व सुविधाजनक होने के कारण एम लर्निंग आकर्षक है।

मोबाइल लर्नर संपर्क माध्यम से कभी भी कहीं भी कंटेंट एक्सेस कर सकता है। ऐसे में एप डेवलपर इस बात पर विशेष रूप से ध्यान रखता है कि कंटेट की जटिलताओं को कम करके न के बराबर रखा जाए। मोबाइल स्क्रीन पर आकार कम होने के कारण कंटेंट अधिक से अधिक आसान प्रारूप में रखा जाता है जिससे लर्नर जटिलताओं में न उलझें। यही वजह है कि डिजाइनर को बिटसाइज कंसेप्ट पर विशेष फोकस करना होता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book