लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2758
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1.ई-लर्निंग का आरम्भ कहाँ हुआ था?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) इंग्लैण्ड
(d) ब्रिटेन

2. ई-सामग्री का उपयोग छात्रों द्वारा किस स्तर पर किया जा सकता है?
(a) सूक्ष्म
(b) वृहद
(c) सामान
(d) शिक्षण

3. वेबिनार है-
(a) ई-लर्निंग
(b) एक वर्कशाप
(c) कान्फ्रेसिंग
(d) ऑनलाइन पोर्टल

4. आभासी कक्षा-कक्ष है-
(a) कान्फ्रेन्सिंग
(b) ई-लर्निंग
(c) एक वर्कशाप
(d) ऑनलाइन पोर्टल

5. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उदाहरण है।
(a) इनपुट डिवाइस का
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
(c) ऑपरेशन सिस्टम का
(d) प्रोसेसिंग डिवाइस का

6. इण्टरनेट की उस सेवा को जो वीडियो एवं आडियो वार्तालाप प्रदान करती है, कहते हैं?
(a) ई-मेल
(b) वीडियो चैट
(c) वीडियो कान्फ्रेसिंग
(d) चैट

7. ई-लर्निंग को और किस नाम से जानते हैं?
(a) ऑनलाइन अधिगम
(b) इलेक्ट्रॉनिक अधिगम
(c) कम्प्यूटर प्रोत्साहित अधिगम
(d) उपरोक्त सभी

8. किसके अन्तर्गत वे सभी प्रकार के अधिगम आते हैं जिसमें सूचना एवं सम्प्रेषण की सहायता से अधिगम को सरल बना सकते हैं-
(a) ई-लर्निंग
(b) सी.डी. रोम
(c) अनुक्रमण
(d) ऑनलाइन लाइब्रेरी

9. स्मार्ट क्लास की संरचना में शामिल नहीं है-
(a) स्मार्ट बोर्ड
(b) लैपटाप कम्प्यूटर
(c) टेलीविजन
(d) डिजिटल प्रोजेक्टर

10. ई-लर्निंग का उपयोग सम्पूर्ण विश्व में किसकी सहायता से किया जाता है?
(a) रेखाचित्र
(b) पाठ्य-पुस्तक
(c) वेब या सी. डी. रोम
(d) श्यामपट्ट

11. वर्तमान युग किसका युग कहा जाता है?
(a) लौह
(b) स्वर्ण
(c) कम्प्यूटर
(d) ताम्र

12. आज के समय में कौन-सी शिक्षा अपने नये आयाम स्थापित कर रही है-
(a) समवर्ती
(b) दूरवर्ती
(c) तकनीकी
(d) व्यावसायिक

13. आधुनिक युग की महत्वपूर्ण देन है।
(a) टेलीफोन
(b) रेडियो
(c) कम्प्यूटर
(d) घडी

14. ई-लर्निंग में महत्वपूर्ण कौशल कौन-सा है?
(a) निर्देशों को कुशलतापूर्वक पढ़ने तथा व्याख्या करने की क्षमता
(b) लेखन के माध्यम से विचार करने की क्षमता
(c) ब्राउज करने की क्षमता
(d) उपरोक्त सभी

15. ई-लर्निंग की विशेषताएं हैं-
(a) अधिगम प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाना
(b) ज्ञान प्रबन्ध
(c) मूल्यांकन में शीघ्रता
(d) उपरोक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book