बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- ई-लर्निंग का क्या अर्थ है? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर-
ई-लर्निंग का सम्प्रत्यय ई-लर्निंग से अभिप्राय है- इलेक्ट्रॉनिक लर्निंग। अध्यापक और विद्यार्थी में अन्तः क्रिया करने के लिए 'ऑन लाइन' तकनीकी का प्रयोग किया जाता है। इसमें आमने-सामने व्यक्तियों की अन्तःक्रिया नहीं होती। ई-लर्निंग का प्रयोग विभिन्न संदर्भों में किया जाता है, जैसे-
(i) कम्पनियों में अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए।
(ii) दूरस्थ शिक्षा के लिए।
(iii) व्यापार क्षेत्र में भी मूल्य-प्रभाव के ऑन लाइन प्रशिक्षण के रूप में।
(iv) शैक्षिक वेबसाइट से भी यह संबंधित है।
(v) कम्प्यूटरों का शिक्षा में प्रयोग करते समय।
ई-लर्निंग औपचारिक और अनौपचारिक होती है। इसमें इंटरनेट का प्रयोग होता है तथा LAN और WAN नेटवर्क, प्रयोग में लाए जाते हैं। कुछ लोग ई-लर्निंग के लिए 'ऑन लाइन' अधिगम शब्द का प्रयोग करते हैं।
रोजनबर्ग के अनुसार - "ई-लर्निंग से अभिप्राय है - इंटरनेट तकनीक के ऐसे उपयोग जिनके द्वारा ज्ञान और कार्य क्षमता में वृद्धि के विभिन्न रास्ते खुल जाएँ।"
|