बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- कठोर शिल्प तथा कोमल शिल्प उपागमों के महत्व का वर्णन कीजिए।
उत्तर-
कठोर शिल्प तथा कोमल शिल्प उपागमों का निम्नलिखित महत्व है-
(1) इन दोनों उपागमों का प्रयोग छात्रों की रुचि जाग्रत करने, उन्हें जिज्ञासु बनाने तथा उन्हें प्रेरित करने के लिए किया जाता है।
(2) इन उपागमों के प्रयोग से पाठ्य वस्तु छात्रों को अधिक संरचनाकृत तथा स्पष्ट महसूस होती है।
(3) ये उपागम विषय-वस्तु को अधिक ग्राह्य तथा सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
(4) ये विषय-वस्तु को ज्यादा आकर्षित, रोचक, जीवन्त बनाने में समर्थ होते हैं।
(5) इन उपागमों के प्रयोग से छात्र अधिक उत्साहित होकर कक्षा-कार्यों में सक्रिय हो जाते हैं।
(6) ये छात्रों की 'व्यक्तिगत भिन्नता' पर ध्यान रखकर उचित शिक्षण-प्रणालियों का उपयोग प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं।
(7) ये दोनों उपागम शिक्षकों तथा छात्रों के समय, शक्ति तथा स्रोतों का सही उपयोग करने में समर्थ होते हैं। कम समय एवं कम शक्ति से ज्यादा से ज्यादा प्रभावशाली शिक्षण करना इनकी विशिष्ट विशेषता है।
|