बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर टिप्पणी लिखिये।
उत्तर-
सोशल नेटवर्किंग साइट्स
सोशल नेटवर्किंग साइट्स लोगों से जुड़ने, अपने विचारों का आदान-प्रदान करने का एक अनोखा मंच है। आज के समय में युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता अपने चरम पर है। युवाओं के साथ-साथ बच्चे, कार्पोरेट जगत के लोग, नामी हस्तियाँ कई कम्पनियाँ इसका हिस्सा बन चुकी हैं। अब तो सोशल नेटवर्किंग साइट के बिना वेब जगत की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। फेसबुक, ट्विटर, लिंक्ड वन, इन्स्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट आज काफी लोकप्रिय हैं। अमेरिका के बाद फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर भारत में ही हैं। आज अधिकांश इन्टरनेट यूजर सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं। सोशल नेटवर्किंग हम सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। या यूँ कहें कि हम इसके आदि हो चुके हैं।
सोशल नेटवर्किंग एक ऐसा मंच है जिसके द्वारा हम अपनें विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। किसी भी राजनैतिक, सामाजिक या अन्य किसी मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। अपने खास अवसरों को दूर बैठे दोस्तों से फोटों और वीडियों के रूप में शेयर कर सकते हैं। सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार में अब तक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जहाँ एक तरफ सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म नए लोगों से जुड़ने का साधन है वहीं दूसरी तरफ अपने पुराने दोस्तों को ढूँढनें का जरिया भी है। कहते हैं कि हर चीज के दो पहलू होते हैं, एक अच्छा और दूसरा बुरा। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म कई मायनों में उपयोगी है, लेकिन इसके कुछ नकारात्मक पक्ष भी हैं। आज के समय में तो टीनएजर्स अपना अधिकांश समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ही बिताते हैं, पढ़ाई के नाम पर वे देर रात तक इंटरनेट पर रहते हैं जिस कारण उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है।
फेसबुक, ट्वीटर आदि प्लेटफार्म पर यूजर्स को अपनी निजी जानकारी, फोटो इत्यादि शेयर करने में भी सावधानी बरतनी चाहिये। अगर टीनएजर्स ज्यादा देर तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभिभावकों को इस पर नजर रखनी चाहिए। एक सर्वे के अनुसार जैसे-जैसे इन्टरनेट की अप्रोच बढ़ी है वैसे-वैसे साइबर क्राइम का रेट भी बढ़ा है। इण्टरनेट है बहुत उपयोगी लेकिन टीनएजर्स को इसके इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिये, ताकि इनका सही दिशा में उपयोग हो सके और इस आकर्षक और उपयोगी माध्यम की गरिमा बनी रहे।
|