बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. सूचना एवं सम्प्रेषण टेक्नॉलाजी को संक्षेप में जाना जाता है-
(a) टी.आई. सी.
(b) सी.टी.
(c) सी.आई.टी.
(d) आई.सी.टी.
2. सम्प्रेषण शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है?
(a) कम्युनीस
(b) कम्यूनस
(c) कम्यूनी
(d) इनमें से कोई नहीं
3. सम्प्रेषण की प्रक्रिया में संदेश भेजने वालों को कहते हैं?
(a) प्राप्तकर्ता
(b) प्रेषक
(c) निदेशक
(d) अनुदेशक
4. सम्प्रेषक के अवयव नहीं है-
(a) प्रेषक
(b) ग्राही
(c) टेलीविजन
(d) संदेश
5. सम्प्रेषण माध्यम को कितने वर्गों में विभाजित किया गया?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 7
6. माइक्रोग्राफी का आविष्कार कब हुआ था?
(a) सन् 1935
(b) सन् 1940
(c) सन् 1950
(d) सन् 1930
7. आई. सी. टी. से सम्बन्धित सभी विधियों, उपकरणों अवधारणाओं को संदर्भित करता है-
(a) डिजिटल जानकारी संगृहीत करना
(b) डिजिटल जानकारी भेजना
(c) डिजिटल जानकारी रिकार्ड करना
(d) उपरोक्त सभी
8. ICT का पूर्ण रूप है-
(a) Information Communicate Technology
(b) Infra Communication Technology
(c) Information and Communication Technology
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. प्रो. ग्राफिन ने फोटोस्टेट का आविष्कार किया?
(a) सन् 1910
(b) सन् 1900
(c) सन् 1905
(d) सन् 1920
10. शिक्षा के क्षेत्र में ICT की उपयोगिता है-
(a) भंडारण
(b) प्रबन्धन
(c) विशिष्ट बालकों की शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी
11. सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का शिक्षा में लाभ-
(a) छात्रों का व्यक्तिगत विकास
(b) शिक्षण प्रशिक्षण में सहायक
(c) शैक्षिक प्रशासन में सहायक
(d) उपरोक्त सभी
12. आई. सी. टी. में निम्नलिखित में से कौन-से घटक शामिल है-
(A) सूचना और संचार अवसंरचना (ICI)
(B) सूचना प्रौद्योगिकी (IT)
(C) संचार प्रौद्योगिकी (CT)
(a) A और B
(c) B और C
(b) A, B और C
(d) केवल C
13. सम्प्रेषण से तात्पर्य किसी व्यक्ति के विचारों एवं अभिमत से अन्य व्यक्तियों को परिचित कराना है।
(a) एन.एल. गेज
(b) ई.जी. मेयर
(c) बी.ओ. स्मिथ-
(d) के. पी. पाण्डेय
14. सम्प्रेषण है-
(a) द्विमार्गी
(b) सतत् प्रक्रिया
(c) औपचारिक / अनौपचारिक
(d) उपरोक्त सभी
15. ICT में I से क्या अभिप्राय है?
(a) Infra
(b) Idea
(c) Information
(d) इनमें से कोई नहीं
|