बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
स्मरण रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य
भारतीय जीवन बीमा निगम से प्राप्त राशि पूर्णतया कर मुक्त है।
अवयस्क की आय 1,500 तक कर मुक्त है।
परिवार पेंशन पेंशन की रकम में 1/3 भाग या 15,000 तक (जो भी कम हो) कर मुक्त है।
पोस्ट ऑफिस बचत बैंक खाते की ब्याज व्यक्तिगत खाते के सम्बन्ध में 3,500 तक कर- मुक्त तथा संयुक्त खाते के सम्बन्ध में 7,000 तक कर मुक्त है।
घरेलू कम्पनी से प्राप्त लाभांश पूर्णतः करमुक्त है।
एक विद्यार्थी को प्राप्त छात्रवृत्ति कर मुक्त है।
कॉफी के पौधों के पुनर्रोपण के लिये भारतीय कॉफी बोर्ड से प्राप्त आर्थिक सहायता कर- मुक्त है।
एक क्रिकेट खिलाड़ी को क्रिकेट मैच से प्राप्त राशि जो उसके स्वयं के हित के लिये आयोजित किया गया है कर योग्य है।
हिन्दू अविभाजित परिवार की आय से प्राप्त हिस्सा कर मुक्त है।
रजिस्टर्ड फर्म की आय से प्राप्त हिस्सा कर मुक्त है।
प्रत्यक्ष कर के केन्द्रीय बोर्ड से मि0 x को, आयकर पर किताब लिखने के लिये प्राप्त इनाम कर-मुक्त है।
दस वर्षीय नेशनल प्लान सर्टिफिकेट पर प्राप्त ब्याज कर-मुक्त है।
पंजाब नेशनल बैंक से बचत खाते पर प्राप्त ब्याज कर योग्य है केरल राज्य सरकार की लॉटरी से जीती गई राशि कर - योग्य है। 7% पूँजी विनियोग बॉण्ड पर ब्याज कर-मुक्त है।
सट्टे के व्यापार से आय कर योग्य है।
प्रमाणित भविष्य निधि से प्राप्त राशि कर मुक्त है।
कर-मुक्त राहत बॉण्ड पर ब्याज कर मुक्त है।
बैंक के बचत खाते पर ब्याज कर योग्य है।
डाकघर बचत बैंक खाते पर ब्याज 2,000 कर मुक्त है।
हिन्दू अविभाजित परिवार की आय में हिस्सा कर मुक्त है। कृषि आय कर मुक्त है।
विदेशी कृषि आय कर योग्य है।
राष्ट्रीय योजना प्रमाण-पत्र कर मुक्त है।
सड़क पर प्राप्त धन 70,000 कर योग्य है। ढाका में स्थित कृषि भूमि से आय कर योग्य है।
स्वर्ण जमा बॉण्डस् से प्राप्त ब्याज कर-मुक्त है। संसद के सदस्य का वेतन कर योग्य है।
चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट की आय कर मुक्त है।
|