लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2752
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये है; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. निम्न में से कौन-सी आय कर से मुक्त होती है?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) भारत में कृषि आय

2. आयकर अधिनियम, 1961 को निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत कर मुक्त आयों को दर्शाया गया है?
(a) धारा 10
(b) धारा 80
(c) धारा 88
(d) इनमें से कोई नहीं

3. निम्न में से कौन कृषि आय करयोग्य होती है?
(a) विदेशी कृषि आय
(b) भारतीय कृषि आय
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

4. साझेदारी फर्म की आय में से साझेदार का भाग होगा-
(a) पूर्णतया कर योग्य है
(b) पूर्णतया कर मुक्त है
(c) आंशिक कर योग्य है
(d) आंशिक कर मुक्त है

5. एक करदाता की करमुक्त आय निम्न में से किस शीर्षक में शामिल की जाती है? 
(a) मकान सम्पत्ति से आय
(b) वेतन से आय
(c) व्यवसाय से आय
(d) इनमें से कोई नहीं

6. हिन्दू अविभाजित परिवार के द्वारा चलाये जा रहे व्यवसाय में हिन्दू अविभाजित परिवार के एक सदस्य का लाभ में हिस्सा है-
(a) पूर्णतया कर योग्य है
(b) पूर्णतया कर - मुक्त है
(c) आंशिक कर योग्य है
(d) आंशिक कर - मुक्त है

7. विदेशी सरकार या विदेशी संस्था के लिये, भारतीय कम्पनी के द्वारा भुगतान किया गया कर निम्न में से किस धारा में करमुक्त है?
(a) 10 (6B)
(b) 6 (6BB)
(c) 10 (6BA)
(d) इनमें से कोई नहीं

8. एक नाबालिग बच्चे की आय अभिभावक करदाता की आय में जोड़ी जायेगी यदि वह-
(a) 1500 से अधिक है
(b) 1500 है
(c) नाबालिग को सम्पूर्ण आय
(d) इनमें से कोई नहीं

9. संसद सदस्य को प्राप्त होने वाला दैनिक भत्ता होता है-
(a) पूर्णतया कर योग्य.
(b) पूर्णतया कर - मुक्त
(c) आखिर कर0मुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं

10. शिक्षा के व्यय हेतु एक छात्र के द्वारा सरकार से प्राप्ति की गई छात्रवृत्ति होगी- 
(a) करमुक्त
(b) कर योग्य
(c) आकस्मिक आय
(d) इनमें से कोई नहीं

11. शिक्षा के व्यय हेतु एक छात्र के द्वारा निजी कम्पनी से प्राप्ति की गई छात्रवृत्ति होगी- 
(a) कर मुक्त
(b) कर योग्य
(c) आकस्मिक आय
(d) इनमें से कोई नहीं

12. सचिन के लाभ के लिए भारत के क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड के द्वारा एक क्रिकेट मैच आयोजित किया जाता है जहाँ उन्हें 80,000 रु० प्राप्त होते हैं यह राशि होगी-
(a) कर मुक्त आय
(b) आकस्मिक आय
(c) पूर्णतया कर योग्य राशि
(d) आंशिक कर योग्य

13. एक गुमशुदा कुत्ते को खोजकर लाने के लिए 10,000 रु० का पुरस्कार घोषित किया गया मि-अजीत कुत्ता खोज लाया और पुरस्कार प्राप्ति किया यह राशि निम्न में से क्या होगी-
(a) पूर्णतया कर योग्य
(b) पूर्णतया कर मुक्त
(c) आकस्मिक आय
(d) इनमें से कोई नहीं

14. एक शिक्षण संस्था, जिसका उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है, की आय किस धारा के अन्तर्गत कर मुक्त है?
(a) 10 (23C)
(b) 10 (80G)
(c) 10 (10,B)
(d) 10 (23p)

15. एक अवयस्क बच्चे की आय निम्न में से कितने रुपये तक करमुक्त है?
(a) 1000
(b) 1500
(c) 2000
(d) 2500

16. फर्म से मिलने वाली निम्न में से कौन-सी आय एक साझेदार के लिए करमुक्त है? 
(a) फर्म की आय में लाभ का हिस्सा
(b) साझेदारी फर्म से वेतन
(c) साझेदारी फर्म से ब्याज
(d) उपरोक्त तीनों

17. डाक खाने में व्यक्तिगत बचत खाते पर अधिकतम ब्याज कर मुक्त है-
(a) 2500
(b) 3500
(c) 4500
(d) 7000

18. निम्न में से कौन सी राशि कर मुक्त है?
(a) भारतीय कम्पनी से ब्याज
(b) घरेलू कम्पनी से लाभांश
(c) विदेशी कम्पनी से लाभांश
(d) सहकारी समिति से लाभांश

19. एक नया उपक्रम विशेष आर्थिक क्षेत्र में गत वर्ष 2011-12 में स्थापित किया गया उसे धारा 10AA के अन्तर्गत निम्न में से कितने वर्षों तक कटौती मिलेगी?
(a) 5 कर निर्धारण वर्ष
(b) 8 कर निर्धारण वर्ष
(c) 10 कर निर्धारण वर्ष
(d) 15 कर निर्धारण वर्ष

20. अर्जित अवकाश के कर मुक्त की अधिकतम सीमा कितनी है?
(a) 350,000
(b) 300,000
(c) 10,00,000
(d) 250,000

21. गेच्युटी प्राप्ति की अधिकतम राशि जो कर योग्य नहीं होती है, होगी-
(a) 350,000
(b) 300,000
(c) 10,00,000
(d) 250,000

22. धारा 10 (15) के अन्तर्गत आय निम्न में से किस के लिये कर-मुक्त है?
(a) सभी करदाताओं के लिये
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) केवल व्यक्ति करदाता
(d) इनमें से कोई नहीं

23. कानपुर के महापालिका के मामले में मकान सम्पत्ति से आय निम्न में से क्या होगी?
(a) कर योग्य
(b) कर मुक्त
(c) आंशिक कर योग्य
(d) आंशिक कर मुक्त

24. स्थानीय सत्ता से आशय.....से लगाया जाता है।
(a) पंचायत
(b) महापालिका
(c) कनरोनमेन्ट बोर्ड
(d) उपरोक्त सभी

25. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत 7% पूजी विनियोग बांड पर ब्याज कर-मुक्त है?
(a) 10(15)
(b) 10(14)
(c) 10(16)
(d) 10(18)

26. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत 9% राहत बाँड पर ब्याज कर मुक्त है?
(a) 10(15)
(b) 10(14)
(c) 10(16)
(d) 10(18)

27. डाक खाने के संयुक्त बचत खाते पर अधिकतम ब्याज कर-मुक्त है-
(a) 3500
(b) 7000
(c) 10,000
(d) 10,000

28. एक पंजीकृत व्यापारिक संघ के लिये निम्नलिखित में से कौन सी राशि कर-मुक्त होगी?
(a) मकान सम्पत्ति से आय
(b) अन्य साधनों से आय
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

29. विदेशी जहाज पर दी गई सेवाओं के लिए दिया गया पारिश्रमिक निम्न में से किसके लिये कर-मुक्त होगी?
(a) एक निवासी
(b) एक अनिवासी जो भारत का नागरिक नहीं है
(c) असाधारण निवासी
(d) भारत का एक नागरिक

30. समता अंशों के हस्ताक्षर से होने वाला दीर्घ कालीन पूँजी गत लाभ के आय कर मुक्त होगी यदि-
(a) ऐसे अंशें का विक्रय राष्ट्रीय स्कन्ध विपणन के माध्यम से किया जाता है।
(b) ऐसे अंशों का विक्रय केवल पंजीकृत स्कन्ध विपणन के माध्यम से किया जाता है।
(c) ऐसे अंशों का विक्रय किसी भी पंजीकृत स्कन्ध विपणन के माध्यम से किया जाता है और ऐसा लेन देन प्रतिभूति व्यवहार कर की श्रेणी में आता है।
(d) उपरोक्त (a) और (b) दोनों

31. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी अस्पताल अथवा किसी अन्य चिकित्सा संस्थान को हुई आय जो लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से नहीं बल्कि जन कल्याण एवं पुनर्वास के उद्देश्य से स्थापित है की आय कर मुक्त होगी यदि-
(a) कुल मिलाकार ऐसी अस्पताल की वार्षिक प्राप्तियाँ 100,00,000 से अधिक नहीं है
(b) ऐसा अस्पताल मुख्य कमीशनर के द्वारा अनुमोदित है
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

32. भारत सरकार की सशस्त्र सेनाओं, वायु सेना सहित के सदस्य की विधवा, बच्चों अथवा नामित उत्तराधिकारियों को प्राप्त परिवार पेंशन निम्न में से क्या होगी ? यदि सैनिक की मृत्यु सैन्य कार्यवाही के दौरान अपनी ड्यूटी करते समय हुई हो-
(a) पूर्णतया कर-मुक्त
(b) प्राप्ति पेशन का 50% कर-मुक्त
(c) पूर्णतया कर-योग्य
(d) प्राप्ति पेशन का 80% कर-मुक्त

33. भारत के किसी करदाता को जो रबर के उत्पादन तथा निर्माण में संलग्न है रबर वोर्ड या इसके माध्यम से कोई सहायता या अनुदान प्राप्त करता है यह राशि होगी-
(a) पूर्णतया कर-मुक्त
(b) 50% कर मुक्त
(c) 25% कर मुक्त
(d) 80% कर मुक्त

34. किसी स्थानीय सरकार के द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में पानी या बिजली की सेवाओं की पूर्ति में व्यापार से उत्पन्न होने वाली आय निम्नलिखित में क्या होगी?
(a) पूर्णतया कर युक्त
(b) 50% कर युक्त
(c) 25% कर युक्त
(d) 80% कर युक्त

35. भारत में किसी करदाता को जो चाय के उत्पादन तथा निर्माण में संलग्न है चाय बोर्ड या. इसके माध्यम से कोई सहायता या अनुदान प्राप्ति करता है ऐसी राशि होगी- 
(a) पूर्णतया कर - मुक्त
(b) 50% कर मुक्त
(c) 25% कर - मुक्त
(d) 80% कर मुक्त

36. एक छात्र छात्रवृत्ति 1000 प्रतिमाह प्राप्त करता है और वह शिक्षा की लागत पर 8000 रु० व्यय करता है ऐसी दशा में कर-मुक्त राशि होगी- 
(a) 12000
(b) 8000
(c) 4000
(d) 20,000

37. मि. एक्स 30,000 रु० आकस्मिक आय के रूप में प्राप्त करता है कर योग्य राशि होगी-
(a) 30,000
(b) 25,000
(c) शून्य
(d) 35,000
 
38. औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के अन्तर्गत कर्मचारी के द्वारा प्राप्त की गई छटनी क्षति पूर्ति आयकर किस सीमा तक कर मुक्त होगी- 
(a) 50000
(b) 2,50,000
(c) 30,000
(d) 10,00,000

39. स्वेच्छा से सेवानिवृत्त होने पर नियोक्त से प्राप्ति राशि निम्न में से कौन सी राशि कर मुक्त होगी- 
(a) 30000
(b) 10,00,000
(c) 50,000
(d) 3,50,000

40. आवागमन भत्ता जो पूर्णतः अन्धे कर दाता कर्मचारी को अपने आवास से कार्यस्थल तथा कार्यस्थल से आवास आने जाने के व्ययों की शर्तों हेतु दिया जाता है निम्न में से किस सीमा तक कर मुक्त है?
(a) 800 प्रतिमाह
(b) 1800 प्रतिमाह
(c) 1600 प्रतिमाह
(d) 2600 प्रतिमाह

41. आवागमन भत्ता जो करदाता कर्मचारी को अपने आवास से कार्यस्थल तथा कार्यस्थल से आवास आने जाने के व्ययों की पूर्ति हेतु दिया जाता है, किस सीमा तक कर-मुक्त है-
(a) 800 प्रतिमाह
(b) 1600 प्रतिमाह
(c) 3200 प्रतिमाह
(d) 2400 प्रतिमाह

42. कॉफी बोर्ड अधिनियम की स्थापना हुई थी-
(a) 1942 में
(b) 1947 में
(c) 1950 में
(d) 1953 में

43. रबर बोर्ड अधिनियम की स्थापना हुई थी-
(a) 1942 में
(b) 1947 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में

44. चाय बोर्ड अधिनियम की स्थापना हुई थी-
(a) 1942 में
(b) 1947 में
(c) 1953 में
(d) 1952 में

45. तम्बाकू बोर्ड अधिनियम बना था-
(a) 1942 में
(b) 1953 में
(c) 1975 में
(d) 1986 में

46. मसाला बोर्ड अधिनियम कब बना?
(a) 1942 में
(b) 1953 में
(c) 1963 में
(d) 1986 में

47. विनियोक्ता संरक्षण कोष के निक्षेपागार की आय निम्न में से किस कर निर्धारण वर्ष से कर मुक्त हैं?
(a) 2012-13 से 
(b) 2013-14 से
(c) 2014-15 से
(d) 2015-16 से

48. प्रतिभूति कर के क्रिया कलाप से किसी प्रतिभूति करण न्याय की कोई आय किस कर- निर्धारण वर्ष से कर मुक्त है?
(a) 2012-13 से
(b) 2013-14 से
(c) 2014-15 से
(d) 2015-16 से

49. प्रसार भारतीय की आय निम्न में से किस कर निर्धारण वर्ष से कर मुक्त है? 
(a) 2012-13 से
(b) 2013-14 से
(c) 2014-15 से
(d) 2015-16 से

50. अशों के पुर्जे खरीद के मामले में अंशधारियों के कर मुक्त की सुविधा निम्न में से किस कर निर्धारण से लागू की गई है।
(a) 2012-13 से
(b) 2013-14 से
(c) 2014-15 से
(d) 2015-16 से

51. शहरी कृषि भूमि के हस्तांरण से होने वाला पूँजी लाभ किस कर निर्धारण वर्ष से पूर्णतया कर-मुक्त है-
(a) 2012-13 से
(b) 2005-06 से
(c) 2013-14 से
(d) 2014-15 से

52. विपरीत / प्रतिवर्ती बन्धक योजना के अन्तर्गत किसी व्यक्ति को उसके रूप में प्रति रकम किस कर्ज-निर्धारण वर्ष से पूर्णतया कर मुक्त है?
(a) 2008-09 से
(b) 2012-13 से
(c) 2014-15 से
(d) 2015-16 से

53. केन्द्रीय सरकार द्वारा अधिसूचित संस्था / प्राधिकरण / परिषद / न्याय एवं आयोग की विशिष्ठ आय किस कर निर्धारण वर्ष से कर मुक्त है।
(a) 2012-13 से
(b) 2013-14 से
(c) 2014-15 से
(d) 2015-16 से

54. जीवन बीमा निगम से जीवन बीमा नीति के अन्तर्गत प्राप्ति की गई कोई भी राशि होती है?
(a) कर युक्त
(b) कर योग्य
(c) कटौती योग्य
(d) आंशिक कर-युक्त

55. कीमेन बीमा पॉलसी के अन्तर्गत प्राप्ति की गई कोई भी राशि होती है-
(a) कर-मुक्त है
(b) कर योग्य है
(c) कटौती योग्य है
(d) आंशिक कर-मुक्त है

56. स्थानीय सत्ता को पूँजी लाभ के अन्तर्गत होने वाली आय होती है-
(a) कर मुक्त
(b) 100% कर योग्य
(c) 50% कर योग्य
(d) 80% कर योग्य

57. व्यापारिक संघ को पूँजी लाभ के अन्तर्गत होने वाली आय होती है-
(a) कर मुक्त
(b) 100% कर योग्य
(c) 50% कर योग्य
(d) 80% कर योग्य

58. एक कम्पनी के द्वारा एक घरेलू कम्पनी से प्राप्ति लाभांश होता है-
(a) कर मुक्त
(b) 100% कर योग्य
(c) 50% कर योग्य
(d) 80% कर योग्य

59. केन्द्रीय प्रत्यक्ष करों के बोर्ड के द्वारा हिन्दी में लिखी गई पुस्तक के लिये 50,000 रु० का प्रथम पुरस्कार से एक लेखक को पुरस्कृति किया गया ऐसा पुरस्कार होगा-
(a) पूर्णतया कर-मुक्त
(b) पूर्णतया करयोग्य
(c) 50% कर योग्य 
(d) 25% कर योग्य

60. एक घरेलू कम्पनी से एक विदेशी कम्पनी के द्वारा प्राप्ति किया गया लाभांश होता है-
(a) कर युक्त है
(b) 100% कर योग्य
(c) 50% कर योग्य
(d) 80% कर योग्य

61. स्थानीय सत्ता के द्वारा अपने अधिकार के अन्तर्गत आने वाली वस्तुओं व सेवाओं के व्यापार से आय होती है-
(a) कर मुक्त है
(b) कर योग्य है
(c) 50% कर योग्य हैं
(d) 25% कर योग्य है

62. केन्द्र सरकार के द्वारा दिया गया साहित्यिक पुरस्कार होता है-
(a) कर मुक्त
(b) पूर्णतया कर योग्य
(c) 50% कर योग्य
(d) 25% कर योग्य

63. धारा 10 (7) के अन्तर्गत भत्ते या अनुलाभ कर मुक्त की शर्तें होती हैं-
(a) भत्ते / अनुलाभ भारत सरकार के द्वारा दिये जाने चाहिए।
(b) भत्ते / अनुलाभ को प्राह करने वाले भारतीय नागरिक होना चाहिए।
(c) प्राप्त कर्ता द्वारा सेवाएँ भारत के बाहर प्रदान की जानी चाहिए।
(d) उपरोक्त सभी

64. सरकारी तकनीकी सहायता प्रोग्राम के अन्तर्गत विदेशी सरकार से प्राप्त पारिश्रमिक के कर मुक्त होने की शर्त है- 
(a) इस प्रोग्राम के अन्तर्गत कोई व्यक्ति केन्द्रीय सरकार तथा विदेशी सरकार के मध्य हुए समझौते के अन्तर्गत भारत में कार्य कर रहा हो।
(b) ऐसे व्यक्ति को पारिश्रमिक की प्राप्ति विदेशी सरकार से होती है।
(c) यदि ऐसे व्यक्ति की कोई अन्य आय भी है जो भारत के बाहर उपाजित एवं उदय हुई हो तो यह आय भी कर मुक्त होगी बशर्ते इस आय पर उस देश की सरकार को कर दिया गया है।
(d) उपरोक्त सभी

65. सार्वजनिक भविष्य निधि से प्राप्त .......... कर मुक्त होती है?
(a) रकम या धन
(b) पुरस्कार
(c) सहायता
(d) इनमें से कोई नहीं

66. एक चुनाव न्यास ........अधिनियम, 1951 की धारा 29 A के अन्तर्गत पंजीकृत होना चाहिए।
(a) लोर प्रतिनिधित्व
(b) जनता जनार्दन
(c) जन धन
(d) जन आक्रोश
 
67. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 में कौन-सी कटौती उपलब्ध नहीं?
(a) 10 B
(b) 10 BA
(c) 10(10 BB+)
(d) इनमें से कोई नहीं

68. धारा 11 के अन्तर्गत कुछ शर्तों के अधीन, पुण्यार्थ या धार्मिक उद्देश्य के लिये स्थापित किसी न्यास द्वारा धारित सम्पत्ति से प्राप्त आय कुछ शर्तों के पूर्ण करके पर कर मुक्त है उनमें से एक शर्तें है।
(a) आय का न्यूनतम 75% स्वीकृति उद्देश्यों के लिये प्रयोग करना आवश्यक है
(b) आय का 70% स्वीकृति उद्देश्यों के लिये प्रयोग करना आवश्यक है
(c) सम्पूर्ण आय से स्वीकृति उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक है।
(d) इनमें से कोई नहीं

69. मतदाता न्यास द्वारा प्राप्त स्वैच्छिक अंशदान के सम्बन्ध में कर मुक्ति किस धारा के अन्तर्गत मिलती है-
(a) 10 (BA)
(b) 10 (10B)
(c) 10 (10A)
(d) 10 (20) B

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book