लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- सोमेटोटाइप स्केल से आप क्या समझते हैं?

अथवा
सोमेटोटाइप स्केल क्या है?

उत्तर-

विलियम शेल्डन ने बॉडी टाइप के मूल्यांकन के लिए 1-7 स्केल का प्रयोग किया जिसे सोमेटोटाइप स्केल कहा जाता है।

उदाहरण - यदि सोमेटोटाइप का स्कोर 1-7-1 आता है तो इसमें-

1- निम्न अन्तस्थ अवयव स्थूलता (Low Endormorphy)
7- उच्च पेशी प्रधान संरचना (High Mesomorphy)
1- निम्न अस्थि प्रधान संरचना (Low Ectomorphic) बाडी टाइप को दर्शाता है।

सोमेटोटाइप स्कोर के आधार पर खिलाड़ियों का वर्गीकरण स्कोर 1-7-3 बाड़ी विल्डर, 4-7-5 फुटबाल खिलाड़ी, 1-4-7 बास्केटबाल खिलाड़ी होने की सम्भावना को दर्शाता है।

वहीं पर जर्मनी के शोधकर्ता बायलसस तथा वायलस एट अल. के अनुसार - 3.4-2.7-2.9 बास्केटबाल खिलाड़ी, 3.7-2.7-2.9

-बॉलीबाल खिलाड़ी, 2.4 -4.7-1.8 हैण्डबॉल खिलाड़ी होने की सम्भावना को दर्शाता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book