लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- व्यक्तित्व के प्रकार बताइये। 

उत्तर-

व्यक्तित्व के प्रकार के सम्बन्ध में मनोवैज्ञानिक का एक मत नहीं है। अमेरिका के चिकित्सक विलियम एम. शेल्डन ने शरीर के गठन और स्वभाव के आधार पर व्यक्तित्व को वर्गीकृत किया है। इन्होंने शरीर गठन के आधार पर व्यक्तित्व को तीन भागों में बाँटा है - अन्तस्थ अवयव स्थूलता - एन्डोमोरफिक, पेशीप्रधान संरचना - मैसोमोरफिक तथा अस्थिप्रधान संरचना (एक्टोमोरफिक)/ जर्मन विद्वान क्रेशमर ने अपनी पुस्तक 'साइकी एण्ड कैरेक्टर' में शरीर रचना के आधार पर व्यक्तित्व को तीन भागों में बाँटा है। नाटा या पिकनिक, खिलाड़ी या एथलैटिक और एस्थैनिक। इसी प्रकार मनोवैज्ञानिक जुंग ने व्यक्तित्व वर्गीकरण का आधार मनोवैज्ञानिक लक्षणों को माना है। इन्होंने अपनी पुस्तक साइकोलॉजिकल टाइप्स में व्यक्तित्व को दो भागों में विभाजित किया है - अन्तर्मुखी और बहिर्मुखी। एडुअर्ड स्पैंगर ने अपनी पुस्तक 'टाइम्स ऑफ मैन' में समाजशास्त्रीय आधार पर व्यक्तित्व को

6 भागों में विभाजित किया है - ज्ञान प्रधान, सौन्दर्य प्रधान, अर्थ प्रधान, राजनीति प्रधान, धर्म प्रधान और समाज प्रधान। हिप्पोक्रेटस ने शारीरिक द्रव्यों के आधार पर व्यक्तित्व को चार भागों में विभाजित किया है - कफ प्रवृत्ति वाले (Choleric), कालेपित्त वाले (Melancholic), पीले पित्त वाले (Phlegmatic) तथा अधिक रुधिर वाले (Sanguinic)। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि व्यक्तित्व के निर्धारण के विभिन्न आधार हैं।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book