बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- बालक को अधिगम पठार से बाहर लाने के क्या उपाय हैं? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर-
अधिगम पठार को दूर करने के लिए प्रशिक्षक निम्न विधियों को अपना सकता है-
1. व्यवधान की समाप्ति - व्यवधान को समाप्त कर प्रशिक्षक को चाहिए कि अधिगम में आने वाले व्यवधान का पता लगाये तथा उसे समाप्त करे जिससे पठार की स्थिति से बाहर आया जा सके।
2. उत्साह के साथ अधिगम - अधिगम के दौरान छात्र शिक्षक/प्रशिक्षक में उत्साह बना रहना चाहिए जिससे सीखने की प्रक्रिया में पठार न बने।
3. सरल से कठिन की ओर शिक्षण - शिक्षण/प्रशिक्षण हमेशा सरल से कठिन की ओर होना चाहिए जिससे विषय के प्रति अरुचि उत्पन्न न हो पाये।
4. शिक्षण विधि में परिवर्तन - शिक्षण तथा प्रशिक्षण में सदैव नवीन पद्धतियों का प्रयोग किया जाना चाहिए।
5. प्रेरणा तथा उद्दीपन - शिक्षक तथा प्रशिक्षक को चाहिए कि वह छात्र को विभिन्न उद्दीपनों के सहारे प्रेरित करता रहे।
6. अच्छी आदतें व विश्राम- अधिगम में उचित आदतों का बहुत बड़ा योगदान है। शिक्षक/प्रशिक्षक को चाहिए कि वह छात्र में अच्छी आदतों का विकास करे। विश्राम करने के बाद छात्र नयी ऊर्जा व जोश से कार्य को पुनः प्रारम्भ करता है जिसमें पठार की समस्या का निराकरण हो जाता है।
|