बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- सीखने में पठार की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर-
सीखना एक प्रगतिशील प्रक्रिया है। सीखने की प्रगति को ग्राफ की सहायता से प्रदर्शित किया जाता है जिसे सीखने का वक्र कहते हैं। सीखने के दौरान एक समय ऐसा आता है जब सीखने की गति में स्थिरता आ जाती है अर्थात् बालक कुछ नया नहीं सीख पा रहा है। इस दौरान सीखने का वक्र अपने अक्ष के समानान्तर हो जाता है। इसे ही सीखने में पठार की संज्ञा दी जाती है।

अधिगम पठार
अधिगम पठार की परिभाषाएँ
रॉस के अनुसार - "पठार सीखने की प्रक्रिया की प्रमुख विशेषता है, जो इस अवधि को सूचित करते हैं कि सीखने की क्रिया में कोई उन्नति नहीं होती है।
रेक्स व नाइट के अनुसार - "सीखने में पठार तब आते हैं जब व्यक्ति सीखने की एक अवस्था पर 3 पहुँच जाता है।"
|