बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- अधिगम का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त क्या है?
उत्तर-
व्यवहारवादी मनोवैज्ञानिकों वाटसन तथा पावलव ने अपने प्रयोगों द्वारा यह निष्कर्ष निकाला कि यदि प्राकृतिक उद्दीपन के साथ कृत्रिम उद्दीपक का प्रयोग किया जाये तो प्राकृतिक उद्दीपक के साथ होने वाली अनुक्रिया कृत्रिम उद्दीपक के साथ अनुबंधित हो जाती है। मनोवैज्ञानिक पावलव ने कुत्ते पर प्रयोग द्वारा इसे सिद्ध करने का प्रयास किया। उसने एक कुत्ते को भूखा रखा तथा उसकी लार का मापन करने के लिए लार ग्रन्थियों को ट्यूब के द्वारा परखनली से जोड़ दिया। कुत्ते को घण्टी (कृत्रिम उद्दीपक) की आवाज के साथ भोजन (प्राकृतिक उद्दीपक) दिया जाता। यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाती है। अब घण्टी बजने पर कुत्ता लार टपकाने लगता है इसका मापन कर घण्टी की आवाज (कृत्रिम उद्दीपक) का प्राकृतिक अनुक्रिया (कुत्ते की लार) से सम्बन्ध स्थापित किया गया। इसी प्रकार का प्रयोग वाटसन ने अपने 11 साल के बच्चे और खरगोश के साथ किया। बच्चे को खरगोश के साथ खेलने के लिए छोड़ दिया गया परन्तु जैसे ही बच्चा खरगोश को छूता वैसे ही एक डरावनी कृत्रिम आवाज की जाती। जब बच्चा खरगोश को छूने का प्रयास करता है तब डरावनी आवाज निकाली जाती है। अंततः बच्चा खरगोश को छूने से डरने लगा यहाँ तक कि वह प्रत्येक नरम वस्तु को छूने से डरने लगा।
|