लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- थॉर्नडाइक के प्रभाव, तत्परता और अभ्यास के नियम की व्याख्या कीजिए।

उत्तर-

थॉर्नडाइक ने प्रयास व त्रुटि के सिद्धान्त को आधार बनाकर मुख्यतः तीन नियमों का प्रतिपादन किया जो निम्नलिखित हैं-

1. तत्परता का नियम - इस नियम के सम्बन्ध में थॉर्नडाइक ने लिखा है कि "जब कोई संवहन इकाई संवहन के लिए तैयार हो तो उसे संवहन में संतोष मिलता है परन्तु जब कोई संवहन इकाई संवहन के लिए तैयार न हो तब उसके लिए संवहन कष्टप्रद होता है। जब कोई संवहन इकाई संवहन के लिए तैयार हो तो उसे ऐसा न करने देना भी कष्टप्रद होता है।

2. प्रभाव का नियम - इस सम्बन्ध में थॉर्नडाइक ने लिखा है "जब एक परिस्थिति और अनुक्रिया के बीच एक संशोधन शीलता संयोग बनता है और उसके साथ ही या परिणामस्वरूप अवस्था उत्पन्न होती है तो उस संयोग की शक्ति बढ़ जाती है। जब इस संयोग के साथ या इसके बाद दुःखदायी स्थिति पैदा होती है तो उसकी शक्ति घट जाती है।

अभ्यास का नियम

इनको दो उपनियमों में विभाजित किया गया है-

1. उपयोग का नियम - उपयोग का नियम यह बताता है कि सीखे गये अभ्यास की पुनरावृत्ति आवश्यक होती है अन्यथा वह विस्मृत हो जाता है।

2. अनुप्रयोग का नियम - जब कुछ समय एक परिस्थिति और अनुक्रिया के बीच एक संशोधनशील संयोग नहीं बनता तो उस संयोग की शक्ति घट जाती है।"

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book