लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- सीखने के प्रकार का उल्लेख कीजिए।

अथवा
सीखने के प्रकार को बताइये।

उत्तर-

सीखने की प्रक्रिया एक जटिल मानसिक क्रिया है जो सीखने वाले के स्वभाव सीखे जाने वाले कार्य की प्रकृति, समय की अवधि और सीखने के समय उपस्थित परिस्थितियों तथा वातावरण के स्वरूप आदि बहुत से वैयक्तिक तथा वातावरणजन्य कारकों द्वारा नियंत्रित होती है। इन्हें मोटे तौर से निम्न तीन सामान्य रूपों में विभक्त किया जा सकता है-

(i) सकारात्मक अधिगम - सीखने की परिस्थितियों में जहाँ सीखे जाने वाला कार्य आसान हो अथवा सीखने वाले को पहले से इस प्रकार के मिलते-जुलते कार्यों को करने का पूर्व अनुभव हो, वहाँ सकारात्मक अधिगम होता है।

(ii) नकारात्मक अधिगम - ऐसी परिस्थितियों में जहाँ सीखे जाने वाला कार्य नया हो अथवा उसे करने में प्रारम्भ में कठिनाई का अनुभव हो अथवा सीखने वाले को ऐसे कार्यों को करने का पूर्ण अनुभव या अभ्यास न हो तब प्रायः इसी प्रकार का अधिगम देखने को मिलता है।

(iii) मिश्रित अधिगम - यह पहले और दूसरे प्रकार के अधिगमों का मिश्रण है। इस प्रकार के सीखने से प्रारम्भ में सीखने वाले व्यक्ति के स्वभाव, सीखी जाने वाली क्रिया और सीखने सम्बन्धी प्रकृति आदि के हिसाब से अवनोत्तर अथवा उन्नतोत्तर किसी भी प्रकार की शक्ल ले सकता है। ऐसी परिस्थितियों में जहाँ बिल्कुल प्रारम्भ से लेकर पूर्ण दक्षता अर्जित करने तक सम्पूर्ण अधिगम प्रक्रिया का अध्ययन करना हो, इस प्रकार के अधिगम में देखने को मिलती है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book