बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- प्रभावशाली अधिगम के अवरोधक पर टिप्पणी लिखिए।
उत्तर-
प्रभावशाली अधिगम का मूल घटक प्रेरणा है। यदि प्रेरणा नहीं है तो सीखना प्रभावशाली नहीं होगा। प्रभावशाली अधिगम में मुख्य अवरोधक इस प्रकार हैं-
1. प्रेरणा का अभाव,
2. सीखने की परिस्थिति,
3. उद्देश्यहीनता,
4. शिक्षक की अदूरदर्शिता,
5. परिणाम से परिचय न कराना,
6. जीवन से न जुड़ना,
7. भाषा को अधिगम से जोड़ना।
शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया का मूल उद्देश्य है - अधिगम की प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाना। प्रभावशाली अधिगम के लिए ये उपाय अपनाने चाहिए-
(i) सीखने की इच्छा,
(ii) सशक्त अभिप्रेरणा,
(iii) सीखने के सिद्धान्तों का प्रभावशाली उपयोग,
(iv) मूल प्रवृत्तियों में शोधन,
(v) विद्यालय का उत्तम वातावरण,
(vi) अच्छी आदतों का निर्माण,
(vii) स्थायी भावों का निर्माण,
(viii) खण्ड एवं पूर्ण विधि द्वारा सीखना,
(ix) शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य,
(x) रुचि तथा रुझान का विकास,
(xi) विषय - सामग्री को स्वरूप देना,
(xii) सीखने की विधियाँ,
(xiii) अभ्यास,
(xiv) सफलता या परिणाम का ज्ञान।
शिक्षक तथा अभिभावकों का दायित्व सीखने को प्रभावशाली बनाने के लिये और भी बढ़ जाता है। उन्हें चाहिए कि बालकों को सीखने की प्रक्रिया के दौरान संतोषजनक अनुभव प्रदान करें।
|