लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- प्राचीन अनुबंधन के मुख्य घटक कौन-कौन से हैं? स्पष्ट कीजिए।

उत्तर-

प्राचीन अनुबंधन के मुख्य घटक इस प्रकार हैं-

(1) अनुबन्धित उद्दीपक - ऐसा उद्दीपक वह होता है जो बिना किसी पूर्व प्रशिक्षण के विश्वसनीयता के साथ एक विशिष्ट अनुक्रिया पैदा करता है। पैवलव के प्रयोग में भोजन US है। वह भोजन (US) कुत्ते में स्वाभाविक रूप से लार पैदा करता है। यह पुनर्बलन भी पैदा करता है।

(2) अनानुबन्धित अनुक्रिया ( UR) -UR वह अनुक्रिया कहलाती है जो US से पैदा होती है। US के प्रस्तुत होते ही UR शुरू हो जाती है। जैसे भोजन US है तथा भोजन प्रस्तुत करते ही UR शुरु हो जाता है अर्थात् लार टपकनी शुरू हो जाती है। यह लार टपकना ही UR है। हवा के झोंकों से पलकों का बंद होना UR है। UR जन्मजात हो सकते हैं या नहीं भी। अधिकतर मनोवैज्ञानिकों के अनुसार अनेक UR जन्मजात ही होते हैं।

(3) अनुबन्धित उद्दीपक (CS) - अनुबन्धित उद्दीपक (CS) उसे कहते हैं जो समयानुसार अनानुबन्धित उद्दीपक (US) के साथ बंध जाता है तथा बन्धनों के परिणामस्वरूप उस अनुक्रिया को उद्दीप्त करने लगता है जिसे पहले केवल US ही पैदा करता था। यह उद्दीपक तटस्थ उद्दीपक होता है। तटस्थ उद्दीपक से यह अभिप्राय नहीं कि यह कोई भी अनुक्रिया उद्दीप्त नहीं करता। अधिकतर यह कोई न कोई अनुक्रिया अवश्य ही उद्दीप्त करता है। उदाहरणार्थ ध्वनि एक CS है।

(4) अनुबन्धित अनुक्रिया ( CR) - अनुबन्धित अनुक्रिया CR वह अनुक्रिया होती है जो CS और US के साथ जुड़ने के बाद घटित होती है। आमतौर पर CR तथा UR आपस में सम्बद्ध दिखाई पड़ते हैं। लेकिन इन दोनों में कुछ-न-कुछ अंतर अवश्य है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book