बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
स्मरण रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य
साफ्टवेयर ही वह प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर नेटवर्क को संचालित करता है वही अपराध को बढ़ाता है।
कम्प्यूटर का प्रयोग कर बैंकिंग जालसाजी करते हैं।
कम्प्यूटर के माध्यम से वित्तीय अपराध करते हैं।
कम्प्यूटर का प्रयोग कर बेईमानी से धन एवं सम्पत्ति की चोरी को रोकने में भी किया जाता है।
कम्प्यूटर के द्वारा गलत बनायी गयी रिपोर्टों को दबाया अथवा मिटाया जा सकता है, यदि रिपोर्ट छप चुकी है तो यह बदली जा सकती है।
यदि कोई व्यक्ति आयकर अथवा मूल्य कर कम्प्यूटर विशेष इत्यादि सुरक्षा के ढंग तथा पासवर्ड्स की अच्छी जानकारी रखते हैं तो यह आर्थिक लाभ के लिए सहायता कर सकते हैं।
हैकिंग का अभिप्राय बिना अनुमति कम्प्यूटर में प्रवेश करना। जो ऐसा करता है उसे कम्प्यूटर हैकर कहा जाता है। कम्प्यूटर हैकर के द्वारा विदेशों की गुप्त सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
साइबर क्राइम का सम्बन्ध सूचना प्रौद्योगिकी के महत्त्वपूर्ण उपकरण कम्प्यूटर द्वारा होने वाली सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं व्यापारिक लेन-देन से है।
स्टाल्किंग वह तकनीक है जिसमें किसी अनिच्छुक व्यक्ति को लगातार वाहियात सन्देश भेजे जाते हैं जिससे उसे संत्रास आधार हो। अथवा उससे उसमें चिन्ता या अर्द्धग्नता उत्पन्न हो।
फिकरिंग ने टेलीफोन विलों में कम्प्यूटर द्वारा हेरा-फेरी करके बिना मूल्य चुकाएं कहीं भी फोन काल करके अवैध लाभ उठाया जाता है।
साइबर अपराध में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग कम्प्यूटर आधारित प्रलेखों के साथ हेर-फेर किया जाता है। इस प्रकार के साइबर अपराध में कोई व्यक्ति सचेत रूप से जानबूझकर कम्प्यूटर में प्रयुक्त गुप्त कोड, कम्प्यूटर प्रोग्राम, कम्प्यूटर सिस्टम अथवा कम्प्यूटर नेटवर्क के साथ हेर- फेर या रद्दोबदल करता है या इनको नुकसान पहुँचाने का प्रयास करता है।
साइबर अपराध में व्यक्ति ऐसी अश्लील सामग्री को इलेक्ट्रानिक माध्यमों से संचालित करता है, जिसका देखने वालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
कम्प्यूटर की सहायता से नकली अंक पत्र, प्रमाण-पत्र व अन्य महत्त्वपूर्ण प्रपत्र बना लिए जाते हैं जिनको सरकारी नौकरियों व अन्य स्थानों में प्रयोग किया जाता है।
कम्प्यूटर की सहायता से नकली नोट भी छापे जाते हैं।
कम्प्यूटर द्वारा डाटा को इस प्रकार मिटाया या सूक्ष्म रूप से परिवर्तित किया जाता है कि उसे पुनः वापस न लाया जा सके। अथवा उसकी परिशुद्धता नष्ट हो जाए। इसे डाटा डिडलिंग कहा जाता है।
साइबर अपराध से कम्प्यूटरों के आँकड़े में बदलाव करते हैं।
प्रोग्राम को परिवर्तित कर देते हैं।
|