लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. सायबर अपील ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है-
(a) 3 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 5 वर्ष

2. सायबर अपराधों में मुख्य रूप से निम्न में से किस इलैक्ट्रॉनिक संचार माध्यम का प्रयोग होता है-
(a) सी. डी.
(b) कम्प्यूटर
(c) मोबाइल फोन
(d) उपर्युक्त सभी

3. भारत सरकार ने सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम किस वर्ष पारित किया-
(a) 2002
(b) 2001
(c) 1999.
(d) 2000

4. निम्नलिखित में से कौन-सा सायबर अपराधों का एक प्रमुख प्रकार हैं-
(a) अश्लील सामग्री का प्रकाशन
(b) कम्प्यूटर आधारित प्रलेखों के साथ हेर-फेर
(c) कम्प्यूटर सिस्टम को अपने नियंत्रण में लेना 
(d) उपर्युक्त सभी

5. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति का परिणाम है-
(a) विश्व को जोड़ने में भूमिका
(b) नवीन प्रकार के अपराधों का जन्म
(c) व्यापारिक लेन-देन में अपराध
(d) ये सभी

6. किसी कम्प्यूटर का चलते हुए कार्यक्रम का अचानक खराब हो जाना कहलाता है-
(a) क्रैश
(b) बम
(c) फॉरटॉन
(d) प्रोलॉग

7. कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है-
(a) वान ल्यूमेन
(b) चार्ल्स बेवज
(c) स्पेन्सर
(d) कोई नहीं

8. आधुनिक कम्प्यूटर की सर्वप्रथम खोज कब हुई?
(a) 1930
(b) 1946
(c) 1950
(d) 1980

9. कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं इसकी जानकारी देता है-
(a) कोबोल
(b) फॉरटॉन
(c) कम्प्यूटर साक्षरता
(d) कोई नहीं

10. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 दिसम्बर
(b) 5 दिसम्बर
(c) 1 दिसम्बर
(d) 21 मार्च

11. कम्प्यूटर के प्रकार हैं-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

12. कम्प्यूटर के प्रकारों में कौन-कौन सम्मिलित है?
(a) डिजिटल
(b) एनालॉग
(c) हाइब्रिड
(d) ये सभी

13. जब किसी नेटवर्क का इंटरनेट धारक अन्य नेटवर्क के साथ जुड़ता है तो वह क्या कहलाता है?
(a) साइट
(b) गेटवे
(c) अलपोड
(d) कोई नहीं

14. इण्टरनेट से जुड़ा संगणक जहाँ विशेष प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध हो वह कहलाता है-
(a) एनालाग
(b) साइट 
(c) गेटवे
(d) अपलोड

15. एक प्रकार का इलेक्ट्रानिक कोड जिसका उपयोग कम्प्यूटर में समाहित सूचनाओं को समाप्त कर देता है कहलाता है-
(a) कम्प्यूटर वायरस
(b) फोर्थ
(c) कोबोल
(d) कोई नहीं

16. किसको आदान-प्रदान से वायरस फैलने के डर रहता है? (a) फ्लापियों के
(b) प्रोलॉग के
(c) फोर्थ के
(d) कोई नहीं

17. कम्प्यूटर वायरस कौन-कौन से है?
(a) माइकेल एंजलो
(b) डार्क एवेंजर
(c) सी ब्रेन
(d) ये सभी

18. साइबर अपराध के प्रमुख मामले हैं-
(a) क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी
(b) यौन अपराध
(c) इण्टरनेट साइड को समाप्त करना
(d) ये सभी.

19. साइबर अपराध के प्रमुख मामले कौन-कौन से हैं?
(a) दूसरों के खातों से पैसा गमन करना
(b) इण्टरनेट पर आए मनीऑडरों को चुरा लेना
(c) आयात-निर्यात के क्षेत्र से झूठे सौदे करना
(d) उपरोक्त सभी

20. साइबर अपराध की विशेषताएँ कौन-कौन सी हैं?
(a) कम्प्यूटर हैकिंग
(b) कम्प्यूटरों के आँकड़ों में बदलाव
(c) प्रोग्राम को परिवर्तित कर देना
(d) ये सभी

21. कम्प्यूटर द्वारा डाटा को इस प्रकार मिटाना कि उसे पुनः वापस न लाया जा सके या उसकी परिशुद्धता नष्ट हो जाय, कहलाता है-
(a) डाटा डिडलिंग
(b) हैकिंग 
(c) स्टॉल्विंग
(d) कोई नहीं

22. किसी अनिच्छुक व्यक्ति को लगातार वाहियात सन्देश भेजना जिससे उसे चिन्ता या उद्विग्नता हो क्या कहलाता है?
(a) स्टाल्किंग
(b) डाटा डिडलिंग
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

23. किसके द्वारा टेलीफोन बिलों में कम्प्यूटर द्वारा हेरा-फेरी करके बिना मूल्य चुकाए कहीं भी फोन करके अवैध लाभ कमाया जाता है?
(a) स्टाल्किंग
(b) फिकरिंग 
(c) डाटा डिडलिंग
(d) कोई नहीं

24. साइबर अपराध में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग क्या है? (a) कम्प्यूटर आधारित प्रलेखों के साथ हेर फेर
(b) कम्प्यूटर सिस्टम को अपने नियन्त्रण में लेना
(c) अस्लील सामग्री का प्रसारण
(d) उपरोक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book