प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृतिसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- गंग शासक शिवमार द्वितीय के विषय में आप क्या जानते हैं? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर-
शिवमार द्वितीय ( 788-796 ई.)
शिवमार द्वितीय गंग नरेश श्रीपुरुष का पुत्र था जो अपने पिता के बाद 788 ई. में गंग राजवंश का उत्तराधिकारी हुआ। श्रीपुरुष ने अपने पौरुष के बल पर किसी भी राष्ट्रकूट नरेश को गंग क्षेत्र में घुसने नहीं दिया परन्तु उसकी मृत्यु होते ही राष्ट्रकूट नरेश ध्रुव धारावर्ष ने गंग राज्य पर आक्रमण करके शिवमार द्वितीय को राजगद्दी से अपदस्थ करके बन्दी बना लिया तथा वहाँ अपने बड़े पुत्र स्तम्भ को शासक नियुक्त किया। यद्यपि शिवमार ने राष्ट्रकूटों के साथ इस युद्ध में अपनी विजय का उल्लेख किया है परन्तु किसी ठोस प्रमाण के अभाव में इसे तथ्यपरक नहीं माना जा सकता है।
राष्ट्रकूट नरेश गोविन्द तृतीय ने ध्रुव धारावर्ष की मृत्यु के उपरान्त उसके पुत्र स्तम्भ को कमजोर बनाने की नीयत से शिवमार को गंगवाड़ी का पुनः शासक बना दिया, परन्तु शिवमार ने गोविन्द तृतीय को धोखा देना आरम्भ कर दिया। फलस्वरूप वह पुनः बन्दीगृह में डाल दिया गया जहाँ सम्भवतः उसकी मृत्यु हो गई।
|