लोगों की राय

प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2745
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए

1. चतुर्थ शताब्दी ईस्वीं के मध्य दक्षिणापथ के दक्षिण-पश्चिम में किस राजवंश का उत्कर्ष हुआ?
(a) चोल
(b) कदम्ब
(c) मगध
(d) वर्धन

2. कदम्बों के प्रारम्भिक अभिलेखों में उन्हें किससे सम्बन्धित किया गया है?
(a) गंगा नदी
(b) अटलांटिक महासागर
(c) कदम्ब वृक्ष
(d) छोटी नाँव

3. कदम्ब वंश का वास्तविक संस्थापक कौन था?
(a) मयूरशर्मन्
(b) चन्द्रापीड
(c) भागीरथ
(d) मनमोहन

4. अधिकांश विद्वानों के अनुसार मयूरशर्मन् के शासनकाल को किसके मध्य स्वीकारा है?
(a) 300-400 ई. के मध्य
(b) 315-330 ई. के मध्य
(c) 340-370 ई. के मध्य
(d) 312-327 ई. के मध्य

5. मयूरशर्मन् के पुत्र का क्या नाम था जो कदम्ब वंश का उत्तराधिकारी हुआ?
(a) काकुत्सवर्मन् (430-450 ई.)
(b) भागीरथ (370-395 ई.)
(c) रघु (420-430 ई.)
(d) कंगवर्मन (370-395 ई.)

6. कदम्बों के प्रारम्भिक अभिलेखों में उन्हें कहाँ का प्रमुख निवासी बताया गया है?
(a) कुन्तल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमालय वन
(d) कौशाम्बी

7. कदम्ब वंश के शासन में 530-560 ई. के मध्य निम्न कौन-सा शासक था?
(a) रविवर्मन्
(b) हरिवर्मन्
(c) शान्तिवर्मन्
(d) मृगेशवर्मन

8. रघु के उपरान्त काकुत्सवर्मन् कदम्ब वंश का शासक बना जो उससे किस रिश्ते से सम्बन्धित है?
(a) बड़े भाई
(b) छोटा भाई
(c) मौसी का पुत्र
(d) बुआ का पुत्र

9. निम्न में से किसकी मृत्यु के बाद उसका पुत्र भागीरथ कदम्ब वंश का उत्तराधिकारी हुआ?
(a) रघु
(b) कंगवर्मन
(c) मयूरशर्मन
(d) इनमें से कोई नहीं

10. निम्न में से किसे तालगुण्ड अभिलेख में 'त्रिराजमुकुट अपहर्ता' कहा गया है?
(a) हरिवर्मन
(b) मृगेशवर्मन
(c) शान्तिवर्मन
(d) रविवर्मन

11. गंगों को प्रमुख रूप से किस नदी से सम्बन्धित माना जाता है?
(a) सतलज
(b) गंगा
(c) यमुना
(d) रावी

12. गंग राजवंश को सर्वप्रथम राजनीतिक महत्व प्रदान करने का श्रेय निम्न में से किसको दिया जाता है?
(a) माधव प्रथम
(b) कोंकणिवर्मन
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

13. मयूरशर्मन् ने किस समय अवधि में कुंतल में 'वनवासी' को राजधानी बनाकर अपना राज्य स्थापित किया था?
(a) चौथी शताब्दी ई. के मध्य
(b) पाँचवीं शताब्दी ई. के उपरान्त
(c) दूसरी शताब्दी ई. के मध्य
(d) पाँचवीं शताब्दी ई. के मध्य

14. निम्न में से कौन गंग वंश का शासक नहीं है?
(a) विष्णुगोप
(b) मुष्कर
(c) शान्तिवर्मन
(d) कोंकणिवर्मन

15. निम्न में से कौन कदम्ब वंश का शासक है?
(a) भागीरथ
(b) रघु-
(c) मयूरशर्मन
(d) ये सभी

16. गंग राजवंश का प्रथम शासक कौन था?
(a) अविनीत
(b) मुष्कर
(c) माधवद्वितीय
(d) कोंकणिवर्मन

17. कोंकणिवर्मन के बाद गंग राजगद्दी पर कौन बैठा ?
(a) हरिवर्मन
(b) मृगेशवर्मन
(c) माधव प्रथम
(d) माधव द्वितीय

18. गंग राजवंश के किस शासक के अन्य नाम कृष्णवर्मन एवं आर्यवर्मन भी थे?
(a) हरिवर्मन (375-400 ई.)
(b) विष्णुगोप (420-440 ई.)
(c) अविनीत (469-529 ई.)
(d) मुष्कर (579-604 ई.)

19. गंग वंश के शासक पोलवीर का शासन किस अवधि तक बना रहा?
(a) 788 ई.
(b) 629 ई.
(c) 725 ई.
(d) 654 ई.

20. निम्नलिखित किस शासक ने 'अवनिमहेन्द्र', 'स्थिरविनीत', 'शिष्टप्रिय' आदि उपाधियों को धारण किया था?
(a) श्रीपुरुष
(b) शिवमार प्रथम
(c) विक्रम
(d) पोलवीर

21. विक्रम (629-654 ई.) निम्न में से किसका पुत्र था?
(a) मुष्कर का
(b) श्रीपुरुष का
(c) पोलवीर का
(d) पेरु का

22. निम्नलिखित किस शासक के बाद गंग राज्य का पतन होना प्रारम्भ हो गया?
(a) मयूरशर्मन
(b) विष्णुगोप
(c) श्रीपुरुष
(d) माधव तृतीय

23. निम्न में से कौन श्रीपुरुष का पुत्र था, जो 788 ई. में गंग राजवंश का उत्तराधिकारी हुआ?
(a) मयूरशर्मन
(b) पोलवीर
(c) शिवमार द्वितीय
(d) विक्रम

24. निम्न में से किस गंग शासक ने गंग साम्राज्य पर 579 ई. तक शासन किया?
(a) मुष्कर
(b) दुर्विनीत
(c) अविनीत
(d) माधवतृतीय

25. निम्न कौन-सा गंग शासक योद्धा होने के साथ-साथ शास्त्र, इतिहास व पुराणों का ज्ञाता भी था?
(a) माधव द्वितीय
(b) श्रीपुरुष
(c) हरिवर्मन
(d) मुष्कर
 
 26. कुटुम्ब लोगों का मुख्य कार्य क्या था?
(a) वेदों का अध्ययन
(b) वैदिक यज्ञों का अनुष्ठान
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

27. कदम्ब मूलतः क्या थे?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) शूद्र

28. निम्न किस कदम्ब शासक ने कदम्ब वंश पर 450 ई. तक शासन किया?
(a) भागीरथ
(b) रघु
(c) कंगवर्मन
(d) काकुत्सवर्मन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book