लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2743
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- मनोविकृति विज्ञान की विभिन्न कसौटियों की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए।

अथवा
आधुनिक दृष्टिकोण के अनुसार असामान्यता से सम्बन्धित कौन से दृष्टिकोण प्रस्तुत किये गये हैं?

उत्तर-

असामान्य व्यवहार को मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों (Mental health professionals) के अनुसार विभिन्न कसौटियों के आधार पर परिभाषित किया गया गया है। ये निम्नलिखित हैं-

1. सांख्यिकी. अबारंबारता की कसौटी (Criteria of Statistical Infrequency) - इस कसौटी के अनुसार वे सभी व्यवहार असामान्य होते हैं, जो सांख्यिकी औसत से विचलित होते हैं। जो व्यवहार उस औसत में आते हैं, वे सामान्य कहलाते हैं और जो भिन्न होते हैं उन्हें असामान्य कहा जाता है।

2. मानक अतिक्रमण की कसौटी (Criterion of Norms Violation ) - जब व्यक्ति का व्यवहार समाज के मानक के अनुकूल होता है तब उसे सामान्य कहा जाता है, परन्तु जब व्यक्ति का व्यवहार मानक का अतिक्रमण करता है तो उसे असामान्य कहते हैं।

3. व्यक्तिगत व्यथा की कसौटी (Criterion of Personal Distress ) - जब व्यक्ति का व्यवहार ऐसा होता है, जिससे उसे यातना तथा तकलीफ होती है तो इसे असामान्य व्यवहार कहा जाता है जैसे- दुश्चिंता विकृति।

4. अयोग्यता या दुष्क्रिया की कसौटी (Criterion of Disability or Dysfunction ) - जब व्यक्ति अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में अयोग्यता या दुष्क्रिया के कारण असमर्थ रहता है तो इस व्यवहार को असामान्य कहा जाता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book