बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- अल्पकालीन मनोविक्षिप्तता विकार की विवेचना कीजिए।
उत्तर-
नैदानिक समस्याओं में मनोविक्षिप्तता या मनोविकृति एक काफी गंभीर समस्या है। इसका प्रमुख कारण यह है कि मनोविकृति के रोगी का सम्बन्ध वास्तविकता से टूट जाता है तथा वह कल्पना के संसार में भटकने लगता है। ऐसे रोगी के पहचान के लिए इसके लक्षणों का अधF्ययन आवश्यक है-
सामान्य लक्षण-
(a) संज्ञानात्मक आत्म विस्मृति
(b) व्यामोह
(c) विभ्रम
(d) संवेगात्मक उपद्रव
(e) रहस्मय संचार।
मनोविक्षिप्तता के कारक
1. जैविक कारक-
(i) वंश परम्परा
(ii) शारीरिक संरचना
2. मनोवैज्ञानिक कारक :
(i) माता-पिता तथा बच्चों के मध्य दोषपूर्ण सम्बन्ध,
(ii) आघात, कुण्ठा एवं द्वन्द्व ।
3. सामाजिक-सांस्कृतिक कारक।
|