लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2743
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न - असामान्य व्यवहार के जैविक कारक बताइए।

उत्तर-

असामान्य व्यवहार के जैविक कारक
(Biological Factors of Abnormal Behaviour)

जैविक कारकों से तात्पर्य उन सभी कारकों से होता है, जो जन्म या उससे पहले से ही व्यक्ति में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मौजूद होते हैं और बाद में असामान्य व्यवहार की उत्पत्ति में सहायक होते हैं। असामान्य व्यवहार की उत्पत्ति तथा विकास में निम्नलिखित पाँच कारकों की प्रधान भूमिका होती है-

1. आनुवांशिक दोष (Genetic Defects) - इसके अन्तर्गत गुणसूत्रीय असामान्यता (Chromosomal anomalies) तथा दोषपूर्ण जीन्स (Defective genes) आते हैं।

2. शरीर गठनात्मक कारक (Constitutional Factors) - कुछ विशेष एवं दोषपूर्ण शरीर गठनात्मक कारकों के आधार पर असामान्य व्यवहार की उत्पत्ति होती है। इसे निम्नलिखित तीन भागों में बाँट सकते हैं-

(i) शरीर गठन या डीलडौल (Physique),
(ii) दैहिक विकलांगता ( Psysical handicaps)
(iii) प्राथमिक प्रतिक्रिया प्रवृति (Primary reaction tendencies)।

3. जैविक रासायनिक कारण (Biochemical Causes) - जैविक रासायनिक मॉडल के अनुसार - "रासायनिक पदार्थों के प्रभाव, खाद्य पदार्थों में पौष्टिक आहार की कमी, विटामिन तथा खनिज पदार्थों की कमी तथा हारमोन्स की गड़बडी के फलस्वरूप असामान्य व्यवहार होता है।'

4. मस्तिष्कीय दुष्क्रिया (Brain Dysfunction ) - मस्तिष्कीय क्षति के कारण, मस्तिष्क में चोट लगना, संक्रमण, मादकता, बुढ़ापा, मस्तिष्कीय ट्यूमर आदि के कारण असामान्यता होती है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book