बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- एकधुवीय विकृति का वर्णन कीजिए।
उत्तर-
एकध्रुवीय विकृति को विषादी विकृति भी कहते हैं। इसका प्रमुख लक्षण व्यक्ति में विषाद तथा उदासी का होना है। इसके अलावा इसमें भूख तथा शारीरिक वजन में कमी हो जाती है। व्यक्ति का संक्रियता स्तर कम हो जाता है। इसके दो प्रकार होते हैं-
1. डायस्थामिक विकृति (Dysthymic Disorder) - इस विकृति में विषादी मनोदशा का स्वरूप चिरकारलिक होता है। जिसका अर्थ है कि व्यक्ति की मनोदशा गत कई वर्षों से विषादी होती है। व्यक्ति किसी भी चीज में अभिरुचि या आनन्द नहीं अनुभव करता है।
2. बड़ा विषादी विकृति (Major Depressive Disorder) - बड़ा विषादी विकृति एक प्रमुख विषादी विकृति है । इस विकृति में व्यक्ति को कोई बड़े विषादी घटना का अनुभव हुआ होता है। बड़ी विषादी घटना ऐसी घटना को कहते हैं जिसमें व्यक्ति को विषादी मनोदशा हुयी हो या व्यक्ति सभी प्रकार की क्रियाओं में अभिरुचि खो चुका हो।
|