बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- उन्माद-विषाद मनोविकृति के कारण बताइए।
उत्तर-
उन्माद-विषाद मनोविकृति के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं-
1. उन्माद विषाद मनोविकृति से पीड़ित व्यक्ति के सम्बन्धियों में एक रोग के घटित होने की संभावना अधिक होती है।
2. नाड़ी संस्थान की अधिक क्रियाशीलता की अवस्था में उन्माद प्रतिक्रियाएँ होती हैं तथा जब नाड़ी संस्थान की क्रियाएँ अवरुद्ध हो जाती हैं तब व्यक्ति में विषाद के लक्षण उत्पन्न होते हैं।
3. उन्माद - विषाद मनोविकृति के लक्षणों का सम्बन्ध कुछ विशिष्ट जैवकीय ऐमीन्स के स्तर से होता है। जब विद्युत आघात चिकित्सा तथा विषादी विरोधी औषधियाँ जो उन्माद - विषाद के रोगी को देते हैं तब इस चिकित्सा से जैविकीय एमीन्स की चयापचयी क्रियाएँ प्रभावित होती हैं।
4. इस रोग में रोगी की संवेगात्मक अभिव्यक्ति विशेष प्रकार की होती है। हो सकता है रोगी ने इस प्रकार की अभिव्यक्ति बाल्यावस्था में अपने संरक्षकों द्वारा सीखी हो।
5. तीव्र प्रतिबल भी उन्माद - विषाद का एक कारण है। अध्ययन में देखा गया है कि उन्माद - विषाद के लगभग 80% रोगियों में रोग की उत्पत्ति जीवन की किसी तीव्र प्रतिबल परिस्थिति से गुजरने के बाद हुयी थी।
6. किसी भी व्यक्ति में विषादी प्रतिक्रियाओं को उत्पन्न करने में असहायता की भावना का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
7. उन्माद विषाद का रोग उन व्यक्तियों में अधिक मात्रा में होता है जिनका सामाजिक- आर्थिक स्तर निम्न होता है।
|