बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- मनोविच्छेदी पहचान विकृति का उपचार बताइए।
उत्तर-
मनोविच्छेदी पहचान विकृति का उपचार करने के लिए निम्नलिखित दो चिकित्सा पद्धति प्रयोग में लायी जाती हैं-
1. मनोगतिकी चिकित्सा (Psychodynamic Therapy) - इसमें चिकित्सक सबसे पहले रोगी को अपनी समस्या से अवगत कराने की कोशिश करता है। इसके लिए वह सम्मोहन का सहारा लेता है। रोगी को सम्मोहित अवस्था में लाकर उसे उसके विभिन्न व्यक्तित्व पहचानों से अवगत कराया जाता है और प्रत्येक को स्वतन्त्र होकर बोलने के लिये भी कहते हैं।
2. संज्ञानात्मक चिकित्सा (Cognitive Therapy) - इसमें चिकित्सक रोगी को असंगत चिन्तनों को चुनौती देने तथा उससे निबटने के कौशल सिखलाता है तथा वह उस आधार को पहचानने की कोशिश करवाता है जिसके कारण रोगी के लिए असंगत चिन्तनों को महत्व दिया गया था।
|