बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- कायप्रारूप विकृति का उपचार बताइए।
उत्तर-
कायप्रारूप विकृति के उपचार के लिए निम्नलिखित विधियाँ प्रयोग में लायी जाती हैं-
1. सामना (Conformation ) - इस प्रविधि में चिकित्सक रोगी को अपने लक्षणों के प्रति अधिक जागरूकता बढ़ाकर उसका उपचार करने की कोशिश करते हैं। जैसे चिकित्सक रूपान्तर हिस्टीरिया के एक ऐसे रोगी को जिसे दिखाई नहीं दे रहा है, इसके बावजूद भी उसका निष्पादन दृष्टि कार्यों में अच्छा बतलाता है।
2. मनोवैश्लेषिक सूझ (Psychoanalytic Insight) - इसमें रोगी में मनोवैश्लेषिक सूझ उत्पन्न करने पर बल डालते हैं। इस प्रकार की सूझ उत्पन्न हो जाने पर रोगी उन मानसिक संघर्षो के बारे में उत्तम समझ हासिल कर लेता है जो दैहिक लक्षणों से उत्पन्न किये गये हों।
3. सुझाव (Suggestion) - इसमें चिकित्सक विश्वास के साथ रोगी को मात्र यह सरल सुझाव देता है कि उसके लक्षण अब दूर हो जायेंगे। इससे रोगी पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है।
|