लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2743
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- दुर्भीति एवं भीषिका विकृति में क्या अन्तर है?

उत्तर-

दुर्भीति एवं भीषिका विकृति में निम्नलिखित अन्तर है -

क्र.सं.दुर्भीति विकृतिभीषिका विकृति
1. यह एक बहुत सामान्य चिंता विकृति है। भीषिका विकृति चिंता विकृति का एक प्रमुख प्रकार है।
2. इसमें व्यक्ति किसी ऐसी विशिष्ट वस्तु या परिस्थिति से सतत एवं असमुलित मात्रा में डरता है जो वास्तव में उसके लिए कोई खतरा उत्पन्न नहीं करती है। इसमें रोगी को अचानक आतंक या भीफिका का दौरा पड़ता है और इस तरह का दौरा रोगी को बार-बार पड़ता है।
3. दुर्भीति विकृति के मुख्यतः तीन प्रकार का वर्णन किया गया है -
(1) विशिष्ट दुर्भीति ,
(2) एग्रोफोबिया दुर्भीति ,
(3) सामाजिक दुर्भीति ।
भीषिका दौरा को 13 प्रमुख दैहिक संवेदनाओं के रूप में परिभाषित किया गया है। इन 13 में यदि कम से कम तीन दैहिक संवेदन भी कोई व्यक्ति अनुभव करता है तो उसे भीफिका दौरा कहते हैं।
4. इस प्रकार की विकृति वंशानुगत होने की संभावनाएं अपेक्षाकृत कम होती है। इस प्रकार की विकृति वंशानुगत भी हो सकती है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book