लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2743
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. चिन्ता को विकृति कब माना जाता है?
(a) जब चिन्ता बार-बार होती हो 
(b) जब चिन्ता अनुचित समय पर होती हो
(c) जब चिन्ता दीर्घकालीन और तीव्र हो
(d) ये सभी

2. भीषिका दौरा को कितने प्रमुख दैहिक संवेदनाओं के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) 03
(b) 06
(c) 12
(d) 13

3. मनोग्रस्तता में रोगी बार-बार किस विचार को न चाहते हुए दोहराता है?
(a) अतार्किक
(b) असंगत
(c) तर्कपूर्ण
(d) (a) और (b) दोनों

4. अख्तर और उनके सहयोगियों के अनुसार मनोग्रस्तता का निम्नलिखित में कौन-सा प्रकार नहीं बताया है?
(a) अनुवर्ती बाध्यता
(b) मनोग्रस्ति चिन्तन
(c) मनोग्रस्ति आवेग
(d) मनोग्रस्ति शक

5. चिंता विकारों (विकृतियों) के लिए मनोचिकित्सक सबसे प्रभावी रूप में थेरेपी का उपयोग करते हैं
(a) असंज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी (ए. बी. टी.)
(b) संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी (सी.बी.टी.)
(c) दण्डात्मक व्यवहारथेरेपी (पी.बी.टी.)
(d) अप्राकृतिक व्यवहार थेरेपी (यू. बी. टी.)

6. अमेरिकन मनोचिकित्सक संघ (APA-1990) ने दुर्भीति के कितने लक्षणों का उल्लेख किया है?
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) आठ

7. चिन्ता का कारक है-
(a) अवसाद
(b) नींद में गडबडी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

8. दुर्भीति के कारण क्या हैं?
(a) जैविक कारण
(b) मनोविश्लेषणात्मक कारक
(c) व्यवहारात्मक कारण
(d) ये सभी

9. एगोराफोबिया में किस प्रकार का डर शामिल होता है?
(a) किसी व्यक्ति से सामना करने का डर
(b) सुई चुभने से रक्त निकलने का भय
(c) भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने का भय
(d) (a) और (b) दोनों

10. बाध्यता का निम्नलिखित में कौन-सा प्रकार है?
(a) अनुवर्ती बाध्यता
(b) नियंत्रण बाध्यता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

11. सम्पूर्ण दुर्भीति का कितने प्रतिशत विशिष्ट दुर्भीति होती है?
(a) 4%
(b) 8%
(c) 12%
(d) 16%
12. बीमारी तथा चोट से सम्बद्ध दुर्भीति को अन्य किस नाम से जानते हैं?
(a) एगोराफोबिया
(b) नोसोफोबिया
(c) सोशल फोबिया
(d) विशिष्ट फोबिया

13. चिन्ता आमतौर पर किससे सम्बन्धित होती है?
(a) बेचैनी से
(b) डर से
(c) कलेश से
(d) ये सभी

14. दुर्भीति कितने प्रकार की होती है?
(a) तीन प्रकार की
(b) सात प्रकार की
(c) दो प्रकार की
(d) पाँच प्रकार की

15. सामान्यीकृत चिन्ता विकृति को संक्षेप में क्या कहते हैं?
(a) डी. एस. एम.
(c) ए.डी.जी.
(b) एस.डी.एम.
(d) जी.ए.डी.

16. अनुवर्ती बाध्यता में रोगी में कितने प्रतिशत बाध्यता पायी जाती है?
(a) 15%
(b) 25%
(c) 61%
(d) 81%

17. विशिष्ट दुर्भीति एक ऐसा असंगत भय है, जो किसी वस्तु या परिस्थिति में किससे उत्पन्न होता है?
(a) उपस्थिति
(b) अनुमान
(c) अनुपस्थिति
(d) (a) और (b) दोनों

18. अंधेरे से डर, गन्दगी से डर किस दुर्भीति से उत्पन्न होता है?
(a) निर्जीव वस्तु से
(b) पशु से
(c) रक्त से
(d) बीमारी से

19. दुर्भीति के कारण के अन्तर्गत व्यवहारात्मक कारक में किसे सम्मिलित नहीं करेंगे?
(a) धनात्मक पुनर्बलन
(b) परिहार अनुबन्ध
(c) नकारात्मक पुनर्बलन
(d) मॉडलिंग

20. डी. एस. एम. -5 में पैनिक अटैक के कितने संभावित लक्षणों का उल्लेख किया गया है?
(a) 13
(b) 26
(c) 36
(d) 46

21. वह कौन-सी विकृति है जिसमें रोगी चिरकालीन अवास्तविक चिन्ता से ग्रस्त रहता है?
(a) सामान्यीकृत चिन्ता विकृति
(b) दुर्भीति चिन्ता विकृति
(c) भीषिका चिन्ता विकृति
(d) (b) और (c) दोनों

22. जैविक सिद्धान्त का प्रमुख प्रकार है-
(a) स्वायत तान्त्रिका तन्त्र
(b) आनुवंशिक कारक
(c) व्यवहारात्मक कारक
(d) (a) और (b) दोनों

23. मनोविकृति के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन-सी विकृति आती है?
(a) विषादी विकृति
(b) मनोविदलता विकृति
(c) चिन्ता विकृति
(d) ये सभी.

24. 13 दैहिक संवेदनाओं में यदि व्यक्ति को कम से कम तीन दैहिक संवेदन अनुभव हो तो इसे क्या कहा जायेगा?
(a) भीषिका दौरा
(b) दुर्भीति उपचार
(c) सामाजिक दुर्भीति
(d) (b) और (c) दोनों

25. 'प्रोपेनेडियोल्स' तथा 'बेनजोडियाजोपाइन्स' क्या है ?
(a) मनोवैज्ञानिक .
(b) शिक्षाशास्त्री
(c) चिन्ताविरोधी औषधि
(d) मनोविकृति का नाम

26. चिन्ता कैसी मनोदशा है?
(a) संज्ञानात्मक
(b) शारीरिक
(c) भावनात्मक
(d) ये सभी

27. पैनिक अटैक का कारण अत्यधिक किसका बढ़ना है?
(a) चिन्ता का
(b) भय का
(c) (a) और (b) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं

28. जीन संख्या का लगभग कितने प्रतिशत रक्त दुर्भीति होता है?
(a) 2%
(b) 4%
(c) 8%
(d) 10%

29. ध्यान भटकाना, जरूरत से ज्यादा बोलना किस दुर्भीति की प्रतिक्रिया है?
(a) व्यावहारिक
(b) शारीरिक
(c) संज्ञानात्मक
(d) (b) और (c) दोनों

30. चिन्ता करने से कौन-सी शारीरिक प्रणाली प्रभावित होती है?
(a) हृदय
(b) पाचन
(c) श्वसन
(d) ये सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book