बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न 6. मनोग्रस्ति बाध्यता विकृति की विशेषताएँ बताइये।
उत्तर-
मनोग्रसित बाध्यता विकृति दो पहलुओं में बंटा है पहला मनोग्रस्तता ( obsession) तथा बाध्यता (compulsion)। रोगी में कभी एक पहलू प्रधान होता है कभी दूसरा तथा कभी रोगी में दोनों पहलू संतुलित रूप से समान मात्रा में होते हैं। इसलिए हम यहाँ दोनों पहलुओं की विशेषताओं का अलग-अलग वर्णन करेंगे-
मनोग्रस्तता की विशेषताएँ
1. मनोग्रस्तता एक ऐसी विकृति है, जिसमें रोगी लगातार बेतुका एवं अर्थहीन चिंतन करता रहता है।
2. रोगी बेतुके चिंतन से छुटकारा पाना चाहता है पर अर्थहीन विचार लगातार पुनरावर्ती रूप में आकर उसकी मानसिक शांति को भंग करते रहते हैं।
3. ऐसे विचारों पर व्यक्ति का कोई नियंत्रण नहीं रहता है।
बाध्यता की विशेषताएँ
1. बाध्यता मनोग्रस्ततता का व्यवहारिक रूप है, इसमें व्यक्ति न चाहते हुये भी एक ही क्रिया को बार-बार दोहराता है।
2. बाध्यता में व्यक्ति द्वारा की गयी क्रियाएँ अवांछित ही नहीं बल्कि अतार्किक भी होती है।
|