बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- मनोविकृति (Psychosis) के सामान्य लक्षण लिखिये।
उत्तर-
मनोविकृति के अन्तर्गत विभिन्न विकृतियाँ जैसे चिन्ताविकृति, विषादीविकृति, मनोविदलता, व्यामोही विकृतियाँ आदि आती है। इसके सामान्य लक्षणों में व्यक्ति अपने भय, चिन्ता आदि उद्दीपकों को कई गुना बढ़ा-चढ़ा कर स्वीकार करता है। कई बार वह उद्दीपक के अभाव में भी उत्तेजना का प्रदर्शन करता है। इसके अन्तर्गत आक्रामक व्यवहार, पलायन की प्रवृति, स्वयं के अन्दर भयानक रोगों के लक्षणों की अनुभूति आदि लक्षण भी देखने को मिलते हैं। रोगी अपने निरर्थक भय, चिन्ता आदि के बारे में लोगों के समक्ष और अधिक भयानक रूप देकर वर्णन करता है और लोगों की सहानुभूति अर्जित करने का प्रयास करता है। यद्यपि वह रोग की गम्भीरता को समझता है और उसका वर्णन भी करता है परन्तु रोग के उपचार के लिए उसे न कोई चिन्ता होती है और न ही कोई प्रयास ही करता है।
|