लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2743
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- सामान्यीकृत चिन्ता के मनोवैज्ञानिक लक्षण लिखिए।

उत्तर-

सामान्यीकृत चिन्ता के मनोवैज्ञानिक लक्षण
(Psychological Symptoms of
General Anxiety Disorder)

चिन्ता मनस्ताप रोगी के मनोवैज्ञानिक लक्षण निम्नलिखित प्रकार है-

1. सामान्य लक्षण (General Symptoms) - इस रोग में रोगी सदैव हतोत्साहित तथा अव्यवस्थित रहता है। वह हमेशा तनाव का अनुभव करता है। उसे हमेशा डर रहता है कि कहीं वह कोई गलती न कर बैठे अथवा निर्णय में कोई गलती न हो जाये। रोगी के व्यवहार में रूखापन रहता है तथा उसका सिर अक्सर चकराता रहता है।

2. चिन्ता (Anxiety) - इस प्रकार के रोगी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण लक्षण यह है कि रोगी में व्यापक स्थायी चिन्ता दिखाई देती है। यह चिन्ता दीर्घकालीन होती है। कभी-कभी रोगी में चिन्ता उग्र हो जाती है। लेकिन उग्र चिन्ता अस्थायी होती है रोगी कभी भी चिन्तामुक्त नहीं होता है।

3. अनुभव (Feelings) - GAD का रोगी हमेशा अपने आपकों अनुपयुक्त समझता है। बहुधा उसमें हल्का विषाद रहता है।

4. नींद और स्वप्न (Sleep and Dreams) - सामान्यीकृत चिन्ता और विकृति का रोगी सोते समय भी चिन्तामुक्त नहीं होता है। वह सोते समय बिस्तर पर पड़े पड़े भूतकाल एवं भविष्य की चिन्ताओं में उलझा रहता है। वह स्वप्न में गला घोंटने, गोली लगने, दुर्घटना होने, विरोधियों से दण्ड पाते हुए जैसे स्वप्न देखता रहता है।

5. चिन्ता के दौरे (Anxiety Attacks) - सामान्यीकृत चिन्ता विकृति के रोगी में ये दौरे पड़ते हैं । चिन्ता के दौरों में चिन्ता की मात्रा अधिक हो जाती है। इस तरह फदार कुछ घण्टों अथवा कुछ सेकेन्डों तक के होते हैं। चिन्ता के दौरे रोगी में अचानक उत्पन्न होते हैं। चिन्ता के दौरे की अवधि में रोगी में अनेक प्रकार के लक्षण उत्पन्न हो जाते है, जैसे दिल बैठना, चक्कर आना, आशंका, भय तथा उत्तेजना आदि। इस दौरे में रोगी चिल्ला-चिल्लाकर लोगों की भीड़ एकत्र करने का प्रयास करता है तथा उसे यह अनुभव होता है कि उसका दम घुट रहा है, वह मरने वाला है अथवा कुछ भयानक घटना घटने वाली है। वह भीड़ से डाक्टर को बुलाने का निवेदन करता है तथा डाक्टर के दवा देने पर वह ठीक होने लगता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book