बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- चिन्ता विकृति क्या है?
अथवा
चिन्ता विकृति को परिभाषित कीजिए।
उत्तर-
(Meaning and Definition of Anxiety)
चिन्ता से तात्पर्य डर एवं आशंका के दुखद भाव से होता है। चिन्ता से कई प्रकार की विकृतियों की संभावना होती है। इसे पहले एक सामान्य श्रेणी अर्थात् स्नायुविकृति में रखा गया, परन्तु अब इस श्रेणी को हटाकर नया नैदानिक वर्गीकरण किया गया है। DSM-IV में चिन्ता विकृति से तात्पर्य वैसी विकृति से लगाया गया जिसमें रोगी में अवास्तविक चिन्ता की मात्रा इतनी अधिक होती है जिससे उसकी सामान्य जिन्दगी का व्यवहार कुसमायोजित हो जाता है।
कोलमैन (1964) के अनुसार - "इस रोग की प्रमुख विशेषता रोगी की व्यापक और दिशाहीन चिन्ता है जो किसी विशेष पदार्थ या स्थिति से उत्पन्न होती हुयी प्रतीत होती है। इस चिन्ता से किसी विशेष लक्ष्य और गन्तव्य दिशा का ज्ञान भी नहीं होता है।"
|