|
बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
|||||||
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- दमन (Repression) पर टिप्पणी लिखिये।
उत्तर-
दमन से तात्पर्य व्यक्ति द्वारा अपने उन संवेगों, इच्छाओं एवं आवश्यकताओं से है जिनकी पूर्ति कर पाना उसके लिए सम्भव नहीं हो पाता तथा उन इच्छाओं को अपने मन के अन्दर दबा लेने से लगाया जाता है। मनोविश्लेषणात्मक सम्प्रदाय, जिसके जन्मदाता डा. सिग्मण्ड फ्रायड थे, का मानना है कि हमारी वे अतृप्त इच्छायें, आवश्यकतायें या संवेग जिन्हें बलपूर्वक अपने मन के अन्दर दबा लिया जाता है, मनोविकृतियों के रूप में प्रकट होती हैं तथा हमारा सामाजिक कुसमायोजन करती हैं तथा उन संवेगों, इच्छाओं एवं आवश्यकताओं को बलपूर्वक दबा लेने की क्रिया को दमन कहा जाता है।
|
|||||











