बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- मद्यपानता या मद्यपान सम्बद्ध विकृति किसे कहते हैं?
उत्तर-
मद्यपानता एक ऐसी विकृति है जो सिर्फ पीने वाले व्यक्ति को ही प्रभावित नहीं करती है बल्कि हत्या, बलात्कार, आत्महत्या एवं मोटरगाड़ी दुर्घटना के एक प्रमुख कारण के रूप में भी इसे स्वीकार किया गया है।
मद्यपानता की एक विशेषता यह भी है कि यह सभी तरह के उम्र एवं सामाजिक-आर्थिक स्तर के लोगों में पाया जाता है। इसकी न कोई शैक्षिक सीमा है और न ही कोई व्यावसायिक सीमा है।
|