बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा और योग बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा और योगसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा और योग - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों के अनुसार भारत क्या था-
(a) प्राकृतिक सुन्दरता की भूमि
(b) आपदाओं की भूमि
(c) आश्चर्य की भूमि
(d) संस्कृति की भूमि।
2. प्राचीन काल की शिक्षा प्रणाली का स्रोत क्या था-
(a) ज्ञान
(b) परम्परा
(c) अभ्यास
(d) उपर्युक्त सभी।
3. प्राचीन शिक्षा प्रणाली व्यक्ति के समग विकास पर कैसे केन्द्रित थी-
(a) आंतरिक स्व की देखभाल करके
(b) बाह्य स्व की देखभाल करके
(c) a तथा b दोनों सही
(d) a तथा b दोनों गलत ।
4. मानव जीवन किन पहलुओं पर केन्द्रित है-
(a) नैतिक
(b) बौद्धिक
(c) आर्थिक
(d) उपर्युक्त सभी।
5. किसके मध्य सन्तुलन आवश्यक है-
(a) प्रकृति और सुन्दरता
(b) प्रकृति और मनुष्य
(c) भूमि और जल
(d) व्यवहार और शिक्षा ।
6. शिक्षा प्रणाली ने किस पर जोर दिया-
(a) स्वस्थ शरीर
(b) स्वस्थ दिमाग
(c) स्वस्थ आत्मा
(d) उपर्युक्त सभी।
7. प्राचीनं शिक्षा प्रणाली किस पर आधारित थी-
(a) वेद
(b) उपनिषद्
(c) पुराण
(d) उपर्युक्त सभी।
8. किसी भी ज्ञान के सीखने के समर्थक थे-
(a) आर्यभट्ट
(b) पाणिनी
(c) कात्यायन
(d) उपर्युक्त सभी।
9. चिकित्सा ग्रंथ के समर्थक हैं-
(a) चरक व सुश्रुत
(b) पाणिनी व चाणक्य
(c) आर्यभट्ट
(d) कात्यायन।
10. 'शास्त्र' से आप क्या समझते हैं-
(a) रचनात्मक साहित्य
(b) सीखे हुए विषय
(c) कल्पनाशीलता
(d) साहित्य की खोजा
11. 'काव्य' से आप क्या समझते हैं-
(a) सीखे हुए विषय
(b) कल्पनाशीलता के सिद्धान्त
(c) रचनात्मक साहित्य
(d) सीखे हुए नियम।
12. विभिन्न विषयों को सीखने के स्रोत क्या थे-
(a) इतिहास, मीमांसा
(b) शिल्पशास्त्र, अर्थशास्त्र
(c) वार्त्ता, धनुर्विद्या
(d) उपर्युक्त सभी।
13. इतिहास क्या है-
(a) राजनीति
(b) बीती बातें व तथ्य
(c) तर्क
(d) तीरंदाजी।
14. 'धनुर्विद्या' का अर्थ है-
(a) वास्तुकला
(b) तीरंदाजी
(c) व्याख्या
(d) कविता।
15. 'वर्त' का क्या अर्थ है-
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) पशुपालन
(d) उपर्युक्त सभी।
16. विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा के रूप में क्या पढ़ाया जाता था-
(a) क्रीड़ा
(b) व्यायाम
(c) योग
(d) उपर्युक्त सभी।
17. धनुर्विद्या क्यों सिखाई जाती थी-
(a) युद्ध-कौशल हासिल करने के लिए
(b) अभ्यास के लिए
(c) मनोरंजन के लिए
(d) मन बहलाने के लिए।
18. सीखने के सभी पहलुओं में कुशलता प्राप्त करने के लिए किसने ईमानदारी से एक साथ काम किया-
(a) पुरुषों व महिलाओं ने
(b) महिलाओं व बच्चों ने
(c) गुरु तथा शिष्यों ने
(d) बच्चों व वृद्धों ने।
19. सीखने का आकलन किसके द्वारा किया जाता था-
(a) वाद-विवाद द्वारा
(b) मार्गदर्शन द्वारा
(c) प्रवचन द्वारा
(d) बातचीत द्वारा।
20. प्राचीन भारत में शिक्षा प्रणाली के कौन-से तरीके प्रचलित थे-
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) a तथा b दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं।
21. गुरुकुल को किस नाम से जाना जाता था-
(a) आश्रम
(b) विहार
(c) मठ
(d) विद्यालय।
22. गुरुकुल कहाँ बनाए जाते थे-
(a) खुले मैदान में
(b) पहाड़ियों के बीच
(c) नदी के किनारे
(d) जंगल के पास।
23. प्रारंभिक वैदिक काल में ..........की भी शिक्षा तक पहुँच थी।
(a) पुरुष
(b) महिला
(c) शिशु
(d) वृद्धपन।
24. कुछ प्रमुख महिला वैदिक विद्वानों के नाम बताइए-
(a) मैत्रेयी
(b) अपला
(c) गार्गी
(d) उपर्युक्त सभी।
25. कई आश्रमों के नाम किसके नामों पर रखे गए-
(a) गुरुओं के
(b) शिष्यों के
(c) गुरुमाताओं के
(d) सभी के।
26. गुरुकुलों में रहने का मुख्य उद्देश्य क्या था-
(a) पूर्ण शिक्षा हेतु
(b) अनुशासित जीवन हेतु
(c) आंतरिक क्षमता के ज्ञान हेतु
(d) उपर्युक्त सभी सही ।
27. प्राचीनकाल में सबसे उल्लेखनीय विश्वविद्यालय था-
(a) तक्षशिला
(b) नालन्दा
(c) वल्लभी
(d) उपर्युक्त सभी।
28. तक्षशिला, नालन्दा, वल्लभी, विक्रमशिला, ओदंतपुरी और जगदला में क्या स्थित था-
(a) विहार
(b) मठ
(c) विश्वविद्यालय
(d) गुरुकुल।
29. विश्वविद्यालय में .......... पाठ्यक्रम होते थे।
(a) दस
(b) पन्द्रह
(c) अट्ठारह
(d) बीस।
30. निम्नलिखित में से भारतीय व्याकरणविद् कौन हैं-
(a) पाणिनी
(b) जीवक
(c) चरक
(d) सुश्रुत।
31. किस स्थान को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया-
(a) नालंदा
(b) वल्लभी
(c) विक्रमशिला
(d) तक्षशिला।
32. प्राचीनकाल में किसकी खोज की जाती थी-
(a) ज्ञान की
(b) कौशल की
(c) भगवान की
(d) मनोरंजन की।
33. भारत में स्वदेशी शिक्षा का विकास किस काल में हुआ-
(a) पूर्व औपनिवेशिक
(b) मध्यकालीन
(c) प्राचीन
(d) आधुनिक।
34. यह परिभाषा किसकी है, “शारीरिक शिक्षा उन अनुभवों का संकलन है जो वैयक्तिक क्रियाओं के माध्यम से आते हैं।"-
(a) ए०आर० वेमैन
(b) एफ० वॉल्टमर
(c) एडवर्ड हिचकॉक
(d) आर्थर शस्टिंगर।
35. किस काल में संभवतः योग की उत्पत्ति मानी जाती है-
(a) वैदिक काल
(b) रामायण काल
(c) मुगल काल
(d) आधुनिक काल।
36. किस युग में तीरंदाजी, भाला क्षेपण, मल्लयुद्ध, अश्वारोहण, तथा रथदौड़ आदि का व्यापक उल्लेख मिलता है-
(a) वैदिक काल
(b) रामायण काल
(c) मुगल काल
(d) आधुनिक काल ।
37. किस काल को द्वन्द्व काल कहा जा सकता है-
(a) वैदिक काल
(b) रामायण काल
(c) मुगल काल
(d) आधुनिक काल ।
38. किस क्रिया को अत्यन्त गुणकारी माना गया है-
(a) पढ़ना
(b) चलना
(c) बैठना
(d) उपर्युक्त सभी।
39. राजपूत जीवन के अभिन्न अंग रहे हैं-
(a) संगीत
(b) नृत्य
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं।
40. किस क्रिया को सदैव राजकीय संरक्षण मिला-
(a) कुश्ती
(b) चित्रकला
(c) नृत्य
(d) उपर्युक्त सभी।
41. किस काल में हिन्दू धर्म का पुनरुत्थान हुआ-
(a) नालन्दा काल में
(b) महाभारत काल में
(c) राजपूत काल में
(d) मुगल काल में।
42. दंगल से लोगों को क्या लाभ मिला था-
(a) मनोरंजन होता था
(b) स्वास्थ्य ठीक रहता था
(c) उपर्युक्त दोनों सही
(d) उपर्युक्त दोनों गलत ।
43. मुगल काल में कौन-से खेल प्रचलित थे-
(a) तैराकी, आखेट
(b) पशु-भिड़न्त, प्रतिस्पर्धाएँ
(c) शतरंज, चौपड़
(d) उपर्युक्त सभी।
44. स्वतंत्रता पश्चात् किसके लिए शिक्षण-प्रशिक्षण के द्वार खुलने लगे-
(a) विज्ञान
(b) कला
(c) शारीरिक शिक्षा
(d) गणित।
45. भारत सरकार के शिक्षा मन्त्रालय ने कब शारीरिक शिक्षा मनोरंजन के केन्द्रीय परामर्श बोर्ड की स्थापना की गई-
(a) 1940 में
(b) 1950 में
(c) 1960 में
(d) 1970 में।
46. कब अखिल भारत खेल सलाहकार समिति की स्थापना की गई-
(a) 1952 में
(b) 1953 में
(c) 1954 में
(d) 1955 में।
47. किसने शारीरिक शिक्षा के डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सों के लिए आदर्श पाठ्यक्रम की स्थापना की-
(a) अखिल भारत खेल सलाहकार
(b) शारीरिक शिक्षा केन्द्रीय बोर्ड
(c) क्रिश्चियन शारीरिक शिक्षा कॉलेज
(d) गवर्नमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन हैदराबाद।
48. शारीरिक शिक्षा की समितियों ने क्या कार्य किए-
(a) डिप्लोमा व सर्टिफिकेट दिया
(b) आदर्श पाठ्यक्रम दिया
(c) खेलों का स्तर उन्नत किया
(d) उपर्युक्त सभी।
49. लक्ष्मीबाई नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहाँ स्थित है-
(a) ग्वालियर
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) मद्रास।
50. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की स्थापना की गई-
(a) ग्वालियर
(b) वाराणसी
(c) हैदराबाद
(d) इलाहाबाद।
51. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मण्डल कहाँ है-
(a) अमरावली
(c) कोच्चि
(b) चेम्बूर
(d) मुम्बई ।
52. सम्पूर्ण भारत में शारीरिक शिक्षा की कितनी संस्थाएँ हैं-
(a) 150-200
(b) 200-250
(c) 250-300
(d) 300-350
53. खेल प्रशिक्षण के लिए तथा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक तैयार करने हेतु सर्वप्रथम कब राष्ट्रीय खेल संस्था के नाम से एक संस्था शुरू की गई-
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963.
54. भारतीय खेल प्राधिकरण जिसे साई (S.A.I.) कहते हैं कि स्थापना कब की गई-
(a) 16 मार्च 1982 में
(b) 16 मार्च 1983 में
(c) 16 मार्च 1984 में 5
(d) 16 मार्च 1985 में।
55. शारीरिक शिक्षा के लिए ताराचंद समिति का गठन कब किया गया-
(a) 1946
(b) 1948
(c) 1950
(d) 1952
56. शारीरिक शिक्षा के लिए स्नातकोत्तर अभ्यासक्रम (कोर्स) की स्थापना करना किसका सुझाव था-
(a) ताराचंद समिति
(b) हनुमान व्यायाम मण्डल
(c) केन्द्रीय सलाहबार बोर्ड
(d) अखिल भारतीय खेल समिति।
57. किस समिति का कार्य केन्द्र सरकार को शारीरिक शिक्षा से सम्बन्धित सभी मामलों पर सलाह देना था-
(a) ताराचंद समिति
(b) हनुमान व्यायाम मण्डल
(c) केन्द्रीय सलाहकार समिति
(d) अखिल भारतीय खेल समिति ।
58. युवा वर्ग के अलग-अलग कार्यक्रमों पर कौन भारत सरकार को सुझाव देता था-
(a) केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड
b) अखिल भारतीय सलाहकार बोर्ड
(c) राजकुमारी अमृतकौर कोचिंग स्कीम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
59. सन् 1951 ई० में भारत ने प्रथम एशियाई खेल का आयोजन किया-
(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(a) कलकत्ता
(b) हैदराबाद।
60. कब से भारतीय युवाओं एवं छात्र-छात्राओं ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना प्रारम्भ किया-
(a) 1951 से
(b) 1952 से
(c) 1953 से
(d) 1954 से।
61. 1953 में भारत सरकार द्वारा किस नाम से कोचिंग स्कीम की शुरुआत की गई-
(a) राजकुमारी बिमला देवी
(b) राजकुमारी सरला प्रसाद
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) राजकुमारी राधारानी।
62. अखिल भारतीय खेल परिषद् का गठन कब हुआ-
(a) 1952 में
(b) 1954 में
(c) 1956 में
(d) 1958 में।
63. किसने सरकार व राष्ट्रीय खेल संघों को वित्तीय मदद की पेशकश की-
(a) ताराचंद समिति
(b) केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड
(c) अखिल भारतीय खेल परिषद्
(d) अखिल भारतीय खेल सलाहकार समिति
64. विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा के विभिन्न मानदंडों को लागू करने का पूर्णतः प्रयास किया-
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने
(b) भारतीय खेल परिषद् ने
(c) केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड.
(d) ताराचंद समिति ।
65. लक्ष्मी कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की स्थापना कब हुई-
(a) 1955
(b) 1956
(c) 1957
(d) 1958.
66. लक्ष्मी कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में कितने वर्षों का शारीरिक शिक्षा डिग्री कोर्स प्रारम्भ किया गया-
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
67. खेल एवं युवा कल्याण विभाग की स्थापना हुई-
(a) 1957 में
(b) 1958 में
(c) 1959 में
(d) 1960 में।
68. किस वर्ष शिक्षा मन्त्रालय ने शारीरिक शिक्षा के सिद्धान्तों पर शारीरिक शिक्षा के निरीक्षकों, विशेषज्ञों और स्वदेशी शारीरिक क्रिया-कलापों के विशेषज्ञों की संगोष्ठियों को प्रायोजित किया-
(a) 1952
(b) 1954
(c) 1956
(d) 1958.
69. विभिन्न राज्यों की शैक्षणिक संस्थाओं में शारीरिक शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन करने के लिए किसका गठन किया गया-
(a) ताराचंद समिति का
(b) तदर्थ समिति का
(c) अमृतकौर समिति का
(d) अखिल भारतीय समिति का।
70. लोगों में शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता हेतु राष्ट्रीय स्तर पर कब अभियान चलाया गया-
(a) 1958 में
(b) 1959 में
(c) 1960 में
(d) 1961
71. डॉ० हृदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता में किस कमेटी का गठन हुआ-
(a) हृदयनाथ कुंजरू समिति
(b) ताराचंद समिति
(c) अखिल भारतीय खेल समिति
(d) टैलेंट सर्च समिति।
72. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स की स्थापना हुई-
(a) 1960 में
(b) 1961 में
(c) 1962 में
(d) 1963 में।
73. पटियाला के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स की शाखा कहाँ खोली गई-
(a) कलकत्ता
(b) बंगलुरू
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई।
74. किसने शिक्षकों के लिए विभिन्न गतिविधियों सम्बन्धी एक पुस्तिका तैयार की-
(a) नेशनल फिटनेस कोर ने
(b) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोट्र्स ने
(c) कुंजरू समिति ने
(d) तदर्थ समिति ने।
75. नेशनल फिटनेस कोर की स्थापना कब हुई-
(a) 1961 में
(b) 1963 में
(c) 1965 में
(d) 1967 में।
76. कब स्पोट्र्स टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप स्कीम एवं खेल प्रतियोगिता योजना प्रारम्भ की गई-
(a) 1950-51 ई० में
(b) 1960-61 ई० में
(c) 1970-71 ई० में.
(d) 1980-81 ई० में।
77. खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए तथा महिलाओं के लिए राष्ट्रीय खेल चैंपियनशिप कब आयोजित की गई-
(a) 1974
(b) 1975
(c) 1976
(d) 1977
78. भारत में दोबारा एशियाई खेलों का आयोजन कब हुआ-
(a) 1982 में
(b) 1983
(c) 1984 में
(d) 1985 में।
79. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के किस विंग का उद्देश्य देश में खेलों को प्रोत्साहित करना था-
(a) खेल विंग
(b) शैक्षणिक विंग
(c) वित्त विंग
80. शारीरिक शिक्षा की अग्रणी संस्था है-
(d) मूल्यांकन विंग |
(a) लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट
(b) भारतीय खेल प्राधिकरण
(c) अखिल भारतीय खेल परिषद्
(d) केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड ।
|