बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा और योग बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा और योगसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा और योग - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. मानव अपने जीवन में किस व्यवधान को भोगता है-
(a) शारीरिक
(b) मानसिक
(c) भावनात्मक
(d) उपर्युक्त सभी।
2. आज के समय में मानव किस पर निर्भर होकर रह गया है-
(a) तकनीक पर
(b) भोजन पर
(c) पैसे पर
(d) स्वाभिमान पर ।
3. ......... ने एक-दूसरे पर निर्भर को घटाया है।
(a) समाज
(b) तकनीक
(c) मानवता
(d) नैतिकता ।
4. शारीरिक समस्याएँ किस कारण कम हुई हैं-
(a) शारीरिक विकार के कारण
(b) शारीरिक विकास के कारण
(c) शारीरिक श्रम कम होने के कारण
(d) उपर्युक्त सभी सही।
5. मशीनों पर काम करने से ......... समस्याएँ उत्पन्न हुई हैं।
(a) व्यावहारिक
(b) मानसिक
(c) सामाजिक
(d) आर्थिक ।
6. पारिवारिक जिन्दगी को प्रभावित किया है-
(a) तकनीक ने
(b) समाज ने
(c) मानव ने
(d) फैशन ने
7. किसने बच्चों में शारीरिक गतिविधियों के लिए रुझान कम किया है-
(a) टी०वी०
(b) मोबाइल
(c) कम्प्यूटर
(d) उपर्युक्त सभी।
8. मोबाईल, टी०वी० और कम्प्यूटर के ज्यादा प्रयोग से कौन-सी समस्याएँ उत्पन्न हो गई हैं-
(a) शारीरिक
(b) मानसिक
(c) भावात्मक
(d) उपर्युक्त सभी।
9. खाली समय का प्रयोग .......... कार्यों को पूरा करने में करना चाहिए।
(a) रचनात्मक
(b) शैक्षिक
(c) पारिवारिक
(d) उपर्युक्त सभी।
10. .......... विभिन्न व्यक्ति विशेष के लिए अलग-अलग अर्थ रखता है।
(a) खाना
(b) मनोरंजन
(c) घूमना
(d) पढ़ाई करना।
11. खेल की गतिविधि में सम्मिलित है-
(a) संगीत
(b) नाटक
(c) क्राफ्ट
(d) उपर्युक्त सभी।
12. मनोरंजन की .......... गतिविधि जीवन को परिपूर्ण बनाती हैं।
(a) रचनात्मक
(b) गत्यात्मक
(c) भावनात्मक
(d) धार्मिक।
13. मनोरंजन से व्यक्ति खोई हुई ....... पुनः प्राप्त कर सकता है।
(a) इज्जत
(b) शक्ति/ऊर्जा
(c) इच्छा
(d) शिक्षा ।
14. किसकी गतिविधि किसी आयु विशेष समूह के लिए प्रतिबंधित नहीं होती-
(a) खेल की
(b) शैक्षिक
(c) विज्ञान की
(d) उपर्युक्त सभी।
15. किसने मनोरंजन शब्द को खेल में शामिल किया है-
(a) डॉo मैक्स
(b) डॉ० फिन्ले
(c) डॉ० कूपर
(d) डॉ० नीत्से ।
16. मनोरंजन से भरा जीवन है-
(a) तरोताजा रहना
(b) संतुष्टि अनुभव करना
(c) a तथा b दोनों सही
(d) a तथा b दोनों गलत ।
17. किसके बिना जीवन निरर्थक है-
(a) पैसा
(b) मनोरंजन
(c) फैशन के कपड़े
(d) अच्छा भोजन।
18. सामान्यतः किस गतिविधि को खाली समय में की जाने वाली गतिविधि के रूप में संदर्भित किया जाता है-
(a) मनोरंजन
(b) भोजन बनाना
(c) पढ़ाई करना
(d) सफाई करना ।
19. मनोरंजनात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षण कार्य कैसा होना चाहिए-
(a) मानसिक
(b) रचनात्मक
(c) सामाजिक
(d) भावनात्मक
20. खाली समय का ..... उपयोग ही करना चाहिए।
(a) मनचाहा
(b) स्वस्थ
(c) शैक्षिक
(d) सफाई कार्यों में।
21. "खाली समय के दौरान स्वयं स्वेच्छा के व्यस्त रहना प्राथमिक रूप से इससे आनंद प्राप्ति हेतु संतुष्टि के दौरान प्रेरित करना ।" यह परिभाषा है-
(a) मेयर और मिल
(b) तान्सले व बेन्थम
(c) जी०डी० बटलर
(d) डॉ० एच० फिन्ले
22. मनोरंजक गतिविधि होनी चाहिए-
(a) उबाऊ
(b) आनंददायक
(c) थकाने वाली
(d) भाग-दौड़ वाली
23. मनोरंजक गतिविधि में व्यक्ति विशेष को संतुष्टि मिलनी चाहिए-
(a) तत्काल
(b) सीधे
(c) a तथा b दोनो सहा
(d) a तथा b दोनों गलत
24. मनोरंजनात्मक चुननी चाहिए-
(a) व्यस्तता वाली
(b) इच्छानुसार
(c) दूसरों की मर्जी से
(d) उपर्युक्त सभी सही
25. मनोरंजनात्मक गतिविधि किस प्रकार की हानि नहीं पहुँचाती-
(a) शारीरिक
(b) मानसिक
(c) भावनात्मक
(d) उपर्युक्त सभी
26. मनुष्य के सतत विकास में सहायक है-
(a) मनोरंजनात्मक गतिविधि
(b) शैक्षिक गतिविधि
(c) सामाजिक गतिविधि
(d) व्यावहारिक गतिविधि
27. कौन - सी गतिविधि मनोरंजनात्मक गतिविधि नहीं कहलाती-
(a) भोजन करना
(b) शयन करना
(c) पढ़ाई करना
(d) उपर्युक्त सभी
28. मनोरंजनात्मक गतिविधि किसका उपयोग करती है-
(a) मानव
(b) फालतू समय
(c) भोजन
(d) शिक्षा
29. मनोरंजन का उद्देश्य है-
(a) व्यक्तिगत परिपूर्णता
(b) अवकाश के पलों का उपयोग
(c) रचनात्मक अभिव्यक्ति
(d) उपर्युक्त सभी
30. मनोरंजन लोगों के लिए ........ बनकर अवकाश के समय को रनात्मक तथा मूल्यवान बनाता है।
(a) उबाऊ
(b) मूल्यवान
(c) प्रेरणा
(d) महत्त्वपूर्ण ।
31. मनोरंजन व्यक्ति में किसका विकास करता है-
(a) अभिरुचि
(b) कौशल
(c) रचनात्मकता
(d) उपर्युक्त सभी।
32. मनोरंजन किस कमी को दूर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है-
(a) तनाव
(b) शिथिलता
(c) खिंचाव
(d) उपर्युक्त सभी।
33. मनोरंजन का उद्देश्य कैसे लोगों का निर्माण करना है-
(a) स्वस्थ
(b) दक्ष
(c) a तथा b दोनों सही
(d) a तथा b दोनों गलत ।
34. मनोरंजन किस प्रकार की व्यक्तिगत अभिव्यक्ति करने में सक्षम है-
(a) नेतृत्व
(b) वातावरण
(c) सौन्दर्य
(d) उपर्युक्त सभी।
35. मनोरंजन का प्रकार है-
(a) सामुदायिक, औद्योगिक
(b) औपचारिक, संस्थागत
(c) पारिवारिक, व्यावसायिक
(d) उपर्युक्त सभी।
36. सामुदायिक मनोरंजन कहाँ देखने को मिलता है-
(a) गाँवों
(b) शहरों.
(c) कस्बों
(d) उपर्युक्तं सभी।
37. औपचारिक मनोरंजन के स्थल हैं-
(a) विश्वविद्यालय
(b) अस्पताल
(c) अपंग गृह
(d) उपर्युक्त सभी।
38. व्यावसायिक मनोरंजन कहाँ संचालित किए जाते हैं-
(a) उद्यानों में
(b) परिहास क्षेत्रों में
(c) मंडलों में
(d) उपर्युक्त सभी जगहों में ।
39. सभी अवस्था के व्यक्तियों के लिए .......... आवश्यक है।
(a) शिक्षा
(b) मनोरंजन
(c) खाना
(d) आवास।
40. .......... समस्त मानव जाति की समान विरासत है।
(a) मनोरंजन
(b) संगीत
(c) खेल
(d) शिक्षा ।
41. सर्वत्र नौजवानों के सक्रिय क्षणों में क्या एक प्रमुख उद्यम है-
(a) खेल
(b) घूमना
(c) नशा करना
(d) उपर्युक्त सभी।
42. खेलों द्वारा कौन वृद्धि तथा अनुभव प्राप्त करता है-
(a) बालक
(b) वृद्ध
(c) वयस्क
(d) उपर्युक्त सभी।
43. बढ़ती उम्र के साथ गतिविधियाँ सम्पन्न करने के लिए क्या आवश्यक हैं-
(a) समय
(b) शक्ति
(c) सतर्कता
(d) उपर्युक्त सभी।
44. तनाव को दूर करने के लिए क्या आवश्यक है, जिसे दबाया नहीं जा सकता-
(a) मनोरंजन
(b) शिक्षा
(c) पढ़ाई
(d) सैर।
45. हमारे पूर्वजों ने प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली को कैसा माना-
(a) मूल्यवान
(b) मूलभूत
(c) a तथा b दोनों सही
(d) a तथा b दोनों गलत ।
46. मनोरंजन का नेता किसे कहा जाता है-
(a) डॉ० ऑस्टिन फॉक्स
(b) डॉ० हैराल्ड
(c) डॉ० मैथ्यू
(d) डॉo फिन्ले
47. दैनिक जिम्मेदारियों को वहन करने के लिए कौन हमें तरोताजा बनाता है-
(a) मनोरंजन
(b) संगीत
(c) खेल
(d) कला।
48. जीवन की वास्तविक आवश्यकताओं की पूर्ति में किसका आदान-प्रदान आवश्यक है-
(a) विचार
(b) ज्ञान
(c) शिक्षा
(d) प्रेमा
49. कैसे कार्यक्रम स्वस्थ अंगों के विकास में सहायक होते हैं-
(a) शक्तिवर्धक
(b) खुली हवा में संचालित
(c) मांसपेशियों के उपयोग वाले
(d) उपर्युक्त सभी।
50. मनोरंजन ...... रोकने में सहायक है।
(a) रुग्णता
(b) दिलचस्पी
(c) व्यवहार
(d) कौशल।
51. प्रमुख मनोरंजन होते हैं-
(a) रुधिर संचार बढ़ाने वाले
(b) स्वाक्षोवास गतिविधि वाले
(c) क्षुधा में वृद्धि वाले
(d) उपर्युक्त सभी।
52............ को व्यक्ति विशेष के मानसिक पुनर्स्थापन में भी बहुतायत से उपयोग किया जाता है।
(a) मनोरंजन
(b) खेल
(c) रुचि
(d) उपर्युक्त सभी।
53. मानसिक परेशानियों से ग्रस्त व्यक्ति मनोरंजन हेतु किस ओर अधिक उन्मुख होते हैं-
(a) कला
(b) संगीत
(c) नृत्य
(d) भ्रमण।
54. किसने कहा है कि मनोरंजन न केवल मानसिक रोगियों को ठीक करता है अपितु उन्हें क्रियाशील भी बनाता है-
(a) डॉ. विलियम
(b) डॉ. जेम्स
(c) डॉ. चेन्जर-
(d) डॉ. मैक्डूगल
55. मनोचिकित्सकों का विश्वास है कि पुनः ....... क्रियाएँ भी सामाजिक तथा भावनात्मक रुग्णताओं को रोकने में मूल्यवान हो सकती हैं।
(a) खेल-कूद
(b) संगीत:
(c) रचनात्मक.
(d) मनोवैज्ञानिक ।
56. किसी टीम में मनोरंजनात्मक कार्यों को सम्पन्न करने के लिए क्या आवश्यक है-
(a) सहयोग
(b) निष्ठा
(c) नियमों का सम्माने
(d) उपर्युक्त सभी।
57. मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों को नेतृत्व करने पर मूल्यवान.........प्राप्त होता है।
(a) अनुभव
(b) अहसास
(c) वर्णन
(d) दृष्टिकोण
58. मनोरंजन केवल व्यक्तिगत गुणों का विकास ही नहीं करता अपितु ......... व्यवहार को भी प्रभावित करता है।
(a) व्यावहारिक
(b) सामाजिक
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) उपर्युक्त सभी
59. मनोरंजन में समग्र भागीदारी किसके निर्माण में सहायक है-
(a) चरित्र निर्माण
(b) व्यवहार:
(c) आदत
(d) उपर्युक्त सभी
60. मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ किस पर गहरा प्रभाव डालती हैं-
(a) बच्चों पर
(b) युवाओं पर
(c) a तथा b दोनों पर
(d) दोनों में से किसी पर नहीं
61. बच्चों तथा वयस्कों को बुरे कामों को करने से रोकने के लिए क्या करना चाहिए-
(a) व्यस्त रखना चाहिए
(b) शिक्षा देनी चाहिए
(c) स्पेशल प्रोग्राम दिखाने चाहिए
(d) उपर्युक्त सभी।
62. लोगों को अलग-अलग समूहों में बाँटते हैं-
(a) सामाजिक स्थिति
(b) राष्ट्रीयता
(c) नस्लवाद
(d) उपर्युक्त सभी
63. लोगों को आर्थिक स्तर पर अलग-अलग बाँटने पर उनमें क्या भावना उत्पन्न होती है-
(a) शंका
(b) ईर्ष्या
(c) अविश्वास
(d) उपर्युक्त सभी
64. .......... सभी को एक समान धरातल पर मंच मुहैया करवाता है।
(a) मनोरंजन
(b) शिक्षा
(c) पैसा
(d) परिवार
65. सभी वर्गों तथा समूहों की किसमें भागीदारी तथा रुचि रहती है-
(a) खेल
(b) नाटक
(c) कलाकारी
(d) उपर्युक्त सभी।
66. किन क्षणों में व्यक्ति को व्यवस्थित होने की आवश्यकता अधिक होती है-
(a) तनाव
(b) अविश्वास
(c) हीनभावना
(d) उपर्युक्त सभी।
67. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान .......... गतिविधियों ने जीवन्त भूमिका अदा की।
(a) मनोरंजक
(b) संगीत की
(c) खेलों की
(d) सभी ने।
68. भावनात्मक रूप से कौन लोकतंत्र जैसा है-
(a) आदतें
(b) व्यवहार
(c) मनोरंजन
(d) कला।
69. मनोरंजन व्यक्ति को ......... अभिव्यक्ति की भी स्वतंत्रता प्रदान करता है।
(a) मौखिक
(b) संर्घमय
(c) ईर्ष्यायुक्त
(d) क्रोधित
70. मनोरंजन की विकसित शक्ति उसे किसके उद्देश्यों की प्राप्ति में सहायक होती है-
(a) राजनीति
(b) लोकतंत्र
(c) परिस्थिति
(d) उपर्युक्त सभी।
71. मनोरंजन एक शारीरिक शिक्षा के किस क्षेत्र में समानता है-
(a) उद्देश्य
(b) विधियाँ
(c) कार्यक्रम
(d) उपर्युक्त सभी
72. मनोरंजन तथा शारीरिक शिक्षा व्यक्ति के ....... विकास को सुनिश्चित करते हैं।
(a) सम्पूर्ण
(b) सामाजिक
(c) व्यावहारिक
(d) सांस्कृतिक
73. शिक्षा के क्षेत्र में किस गुण के होने से व्यक्ति को प्रशंसा प्राप्त होती हैं-
(a) कुशलता
(b) समझदारी
(c) व्यवहार नियंत्रण
(d) उपर्युक्त सभी
74. किसने किसी भी संस्थान में अपना महत्त्वपूर्ण स्थान बना लिया है-
(a) शिक्षा
(b) मनोरंजन
(c) संगीत
(d) नृत्य।
75. मनोरंजन स्वयं ही अभिव्यक्ति हेतु ....... उपलब्ध कराता है।
(a) प्रारंभ
(b) संस्थान
(c) संसाधन
(d) लोग।
76. मनोरंजन आयोजित करने वाले कारक हैं-
(a) खाली क्षणों का बढ़ना
(b) तकनीकी विकास
(c) शहरों की अभिवृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी।
77. पिछले कुछ दशकों में हमारे किस प्रकार के जीवन में कुछ परिवर्तन आए हैं-
(a) सामाजिक
(b) औद्योगिक
(c) राजनीतिक
(d) उपर्युक्त सभी
78. तकनीक की उपलब्धता ने किसे विशद रूप से प्रभावित किया है-
(a) पारंपरिक मनोरंजन को
(b) कृषि को
(c) अर्थव्यवस्था को
(d) सभी को
79. मनुष्य स्वभाव से ही ......... प्राणी है।
(a) घुमन्तु
(b) उबाऊ
(c) अजीब
(d) व्यस्त ।
80. मशीनी जीवन ने पैदा किया है-
(a) खाली समय को
(b) अस्वस्थता को
(c) अकेलेपन को
(d) उपर्युक्त सभी को ।
|