लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2730
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर


महत्वपूर्ण तथ्य

रक्त संचार प्रणाली को रक्त परिसंचरण तंत्र, हृदय प्रणाली, नाड़ी प्रणाली भी कहा जाता है। यह वास्तव में एक ही अंग प्रणाली है।

यह पोषक तत्वों, आक्सीजन, कार्बन डाईआक्साइड, हार्मोन तथा शरीर के विभिन्न भागों तक पोषण पहुँचाने का कार्य करती हैं, जिससे बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। आक्सीकरण के लिए आवश्यक मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होता है तथा शरीर का तापमान और पी. एच. मान स्थिर रहता है।

संचार प्रणाली में लसिका प्रणाली भी सम्मिलित है जो लसिका द्रव्य का निर्माण करके सम्पूर्ण शरीर में उसका परिवहन करती है।

रक्त प्लाज्मा, लाल रक्त कणिकाओं, श्वेत रक्त कणिकाओं तथा प्लेटलेट्स से युक्त एक तरल संयोजी ऊतक है।

कार्डिओ वेस्कुलर प्रणाली में रक्त, हृदय तथा रक्त वाहिकायें तीनों शामिल हैं।

लसिका, लिम्फ नोड्स तथा लसिका वाहिकायें मिलकर लसिका तंत्र का निर्माण करते हैं।

मानव रक्त प्रणाली एक बंद हृदय प्रणाली होती है जबकि लसिका प्रणाली एक खुली प्रणाली होती है।

कई प्रकार के रोग संचार प्रणाली को प्रभावित करते हैं जिसमें कार्डियो वेस्कुलर बीमारी कार्डियो वेस्कुलर सिस्टम को तथा लिम्फैटिक बीमारी लिम्फैटिक सिस्टम को प्रभावित करती है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book