बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. संचार प्रणाली का मुख्य अंग निम्न में से कौन है?
(a) हृदय
(b) फेफडे
(c) यकृत
(d) प्लीहा
2. हृदय एक मिनट में कितनी बार धडकता है?
(a) 100 बार
(b) 60 बार
(c) 60 से 100 बार
(d) 80 बार
3. मानव हृदय का मुख्य कार्य है
(a) पूरे शरीर को जोड़ना
(b) पूरे शरीर को रक्त की आपूर्ति करना
(c) पूरे शरीर को नम रखना
(d) पूरे शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालना
4. हृदय एक दिन में लगभग कितनी बार धड़कता है?
(a) 10 हजार बार
(b) 20 हजार बार
(c) 90 हजार बार
(d) 1 लाख बार
5. मानव हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
6. मानव हृदय एक व्यक्ति के 70 साल के जीवन काल में कितनी बार धड़कता है?
(a) 3 अरब बार
(b) 2.5 अरब बार
(c) 2 अरब बार
(d) 5 अरब बार
7. मानव शरीर में हृदय कहाँ स्थित होता है?
(a) फेफड़ों के बीच में
(b) छाती गुहा के मध्य के ठीक बाई ओर
(c) फेफड़ों के बीच में छाती गुहा के मध्य के ठीक बायें ओर
(d) प्लीहा के नीचे
8. हृदय का निचला भाग विभाजित होता है -
(a) बायें तथा दायें निलय में
(b) ऊपरी तथा निचले निलय में
(c) अग्र तथा पश्च निलय में
(d) इनमें से किसी में नहीं
9. हृदय शरीर को रक्त पहुँचाता है
(a) हमेशा समान रूप से
(b) हमेशा तीव्र गति से
(c) शरीर की आवश्यकतानुसार
(d) इनमें से कोई नहीं
10. हृदय की दीवार बनी होती है-
(a) मोटी पेशीय कोशिकाओं की
(b) पतली पेशीय कोशिकाओं की
(c) अत्यंत महीन पेशी कोशिकाओं की
(d) इन सभी की
11. हृदय कार्य करता है -
(a) आजन्म बिना रुके
(b) आजन्म बिना थके
(c) (a) और (b) दोनों
(d) शरीर की आवश्यकतानुसार
12. हृदय के रुकने का अर्थ है -
(a) मनुष्य की मृत्यु
(b) मानव शरीर का शिथिल हो जाना
(c) मानव का बेहोश हो जाना
(d) ये सभी
13. हृदय की संरचना होती है -
(a) ऐच्छिक पेशियों से
(b) अनैच्छिक पेशियों से
(c) धारीदार पेशियों से
(d) इन सभी से मिलकर
14. हृदय शरीर को कब कम रक्त पहुँचाता है?
(a) जब हम सो रहे होते हैं
(b) जब हम आराम कर रहे होते हैं
(c) जब हम सो या आराम कर रहे होते हैं
(d) जब हम दौड़ रहे होते हैं
15. शरीर को कब अधिक आक्सीजन की आवश्यकता होती है?
(a) जब हम सो रहे होते हैं
(b) जब हम विश्राम कर रहे होते हैं
(c) जब हम शांत बैठे हुए होते हैं
(d) इन सभी दशाओं में
16. मानव रक्त संचार प्रणाली निर्मित होती है-
(a) हृदय
(b) धमनियों
(c) शिराओं तथा कोशिकाओं से
(d) इन सभी से मिलकर
17. हृदय किस धमनी के माध्यम से शरीर में रक्त को पम्प करता है?
(a) महाधमनी
(b) महाशिरा
(c) कोशिका
(d) फेफडे
18. फुफ्फुसी या परिसंचरण होता है -
(a) हृदय से फेफड़ों तक
(b) हृदय से वृक्क तक
(c) फेफड़ों से हृदय तक
(d) फेफड़ों से यकृत तक
19. मानव शरीर में शुद्ध रक्त बहता है -
(a) विभिन्न धमनियों के माध्यम से
(b) विभिन्न शिराओं के माध्यम से
(c) लसिका तंत्र के माध्यम से
(d) इन सभी के माध्यम से
20. मानव शरीर में अशुद्ध रक्त जिन नसों के माध्यम से बहता है उन्हें कहा जाता है
(a) धमनी
(b) शिरायें
(c) लसिका वाहिकायें
(d) ये सभी
21. रक्त को हृदय से दूर ले जाने का कार्य किया जाता है?
(a) धमनियों द्वारा
(b) शिराओं द्वारा
(c) लसिका वाहिकाओं द्वारा
(d) इन सभी द्वारा
22. हमारा हृदय भी रक्त से पोषित होता है। हृदय में रक्त पहुँचाने वाली धमनी को कहा जाता है -
(a) कोरोनरी धमनी
(b) कोरोनरी शिरा
(c) लसिका वाहिका
(d) इनमें से कोई नहीं
23. रक्त पम्प करने के लिए जब हृदय संकुचित होता है तो इसे कहा जाता है?
(a) सिस्टोल
(b) डायस्टोल
(c) वेन्ट्रीलेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
24. हृदय की विश्रामावस्था को कहा जाता है-
(a) सिस्टोल
(b) डायस्टोल
(c) चक्रानुचक्र
(d) मेटाबोलिज्म
25. हृदय के सिकुड़ने तथा फैलने की क्रिया संचालित होती है -
(a) स्वयमेव
(b) चालन प्रणाली से
(c) शरीर के समन्वय से
(d) इनमें से किसी से नहीं
26. आक्सीजनरहित रक्त में आक्सीजन कहाँ मिलता है?
(a) फेफड़ों में
(b) यकृत में
(c) किडनी में
(d) वृक्क में
27. रक्त को छानकर शुद्ध करने वाला मानव अंग कौन-सा है?
(a) फेफड़े
(b) यकृत
(c) किडनी
(d) प्लीहा
28. शुद्ध एवं अशुद्ध रक्त के मिलने से रोकने के लिए मानव शरीर में कितने वाल्ब होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
29. मानव हृदय किस आकार का होता है?
(a) हथेली
(b) सेम के बीज जैसा
(c) मुठ्ठी
(d) मटर के बीज जैसा
30. आक्सीजन रहित रक्त फेफड़ों में जाने से पहले किस आलिंद में भरता है?
(a) दायें आलिन्द
(b) बायें आलिन्द
(c) ऊपरी आलिन्द
(d) निचले निलय
31. मानव हृदय औसतन एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
(a) 72 बार
(b) 110 बार
(c) 115 बार
(d) 60 बार
32. मानव हृदय एक मिनट में कितना रक्त पम्प करता है?
(a) 100 मिली.
(b) 200 मिली.
(c) 500 मिली.
(d) 70 मिली.
33. मानव हृदय एक दिन में कितने लीटर रक्त पम्प करता है?
(a) 7600
(b) 7100 ली.
(c) 2100 ft.
(d) 205 cft.
34. आक्सीजन युक्त रक्त एकत्रित होता है -
(a) बायें आलिन्द में
(b) दायें आलिन्द में
(c) बायें निलय में
(d) दायें निलय में
35. हृदय रोग के जोखिम को बढ़ाते हैं -
(a) मोटापा
(b) उच्च रक्त चाप
(c) उच्च कोलेस्ट्राल
(d) ये सभी
36. वर्तमान में हृदयाघात के आधे मामले उन लोगों में होते हैं जिनमें कोलेस्ट्राल स्तर -
(a) सामान्य होता है
(b) बढ़ा हुआ होता है
(c) बहुत अधिक बढ़ा होता है
(d) कम होता है
37. दुनिया में होने वाली आकस्मिक मौतों में से आधे से अधिक का कारण है -
(a) हृदय रोग
(b) डायबिटीज
(c) न्यूमोनिया
(d) कैंसर
38. पूरे शरीर को जैविक क्रियाओं के लिए आक्सीजन युक्त रक्त की आपूर्ति करने वाला अंग है -
(a) हृदय
(b) यकृत
(c) फेफड़े
(d) गुर्दे
39. हृदय की धड़कन का रुकना कहलाता है-
(a) कार्डियक अरेस्ट
(b) कार्डियक सिस्टोल
(c) कार्डियक डायस्टोल
(d) इनमें से कोई नहीं
40. शरीर के किस भाग में आक्सीजन की आपूर्ति रुक जाने के बाद कुछ मिनटों में मृत्यु हो जाती है?
(a) मस्तिष्क
(b) किडनी
(c) लीवर
(d) प्लीहा
41. यदि किसी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट हो गया हो तो तुरन्त प्रारम्भ कर देना चाहिए -
(a) हृदय फुफुस्सीय पुनर्जीवन प्रक्रिया
(b) डेफीव्रीलेटर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
42. Cardio Pulmonary Resuscitation को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है?
(a) CPR
(b) CPPR
(c) CTR
(d) CTPR
43. विकम्पन रोकने वाले उपकरण को किस नाम से जाना जाता है?
(a) डीफीव्री लेटर
(b) ओक्सी मीटर
(c) कार्डियो मीटर
(d) स्टेथोस्कोप
44. बाई पास सर्जरी की जाती है?
(a) धमनियों में ब्लाकेज के विकल्प के रूप में
(b) धमनियों से ब्लाकेज हटाने के लिए
(c) धमनियों को स्वस्थ रखने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
45. धमनियों में अवरोध वाले व्यक्तियों के लिए उपयोगी है -
(a) गोक्षरण अर्क
(b) रसायन वटी
(c) शिलाजीत
(d) क्लोरोक्वीन
46. हृदय रोगियों को खाने की सलाह दी जाती है-
(a) साबुत उबले मूंग एवं मूंग की दाल
(b) जौ की दलिया
(c) परवल, केला, प्याज, अदरक
(d) ये सभी
47. हृदय रोगियों को नहीं लेना चाहिए -
(a) चाय, काफी
(b) घी, तेल, मिर्च मसाले
(c) डेरी प्रोडक्ट
(d) ये सभी
48. रोधगलन (MI) तथा तीव्र रोधगलन (AMI) को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है?
(a) हृदयाघात
(b) हार्ट अटैक
(c) दिल का दौरा
(d) ये सभी
49. हृदयाघात (Heart Attack) परिणाम होता है -
(a) हृदय के कुछ भागों में रक्त संचार में व्यवधान होने का
(b) कम आक्सीजन आपूर्ति का
(c) अधिक आक्सीजन आपूर्ति का
(d) इन सभी का
50. तीव्र रोधगलन के मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) अचानक छाती में दर्द
(b) सांस की तकलीफ
(c) घबराहट
(d) ये सभी
51. दिल की पेशी की क्षति का पता लगाने के लिए मुख्य परीक्षण है -
(a) इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राम (E.C.G.)
(b) इको कार्डियोग्राफी
(c) मार्कर क्रिये टाइन किनेस MB
(d) ये सभी
52. हृदयाघात के तात्कालिक इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाइयां कौन-सी हैं?
(a) एस्पिरीन
(b) नाइट्रोग्लिसरीन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) पैरासीटामॉल
53. सांस की तकलीफ को कहा जाता है -
(a) डिस्पेनिया
(b) डिस्प्रोना
(c) डिक्लोसेमा
(d) ये सभी
54. जब हृदय क्षति बायें वेंट्रिकल के उत्पाद को सीमित कर देता है जिसके कारण फेफड़ों में शोफ हो जाता है तो तकलीफ होती है -
(a) सांस लेने में
(b) चलने-फिरने में
(c) लेटने में
(d) दौड़ने में
55. हृदय में होने वाले मुख्य रोग हैं -
(a) हृदयाघात एवं रूमेटिक हृदय रोग
(b) जन्मजात खराबियाँ
(c) हार्टफेल होना तथा पेरीकार्डियल बहाव
(d) ये सभी
56. रक्त के मुख्य घटक क्या हैं?
(a) प्लाज्मा तथा लाल रक्त कण
(b) श्वेत रक्त कणिकायें
(c) प्लेटलेट्स
(d) ये सभी
57. रक्त का तरल घटक कहलाता है-
(a) प्लाज्मा
(b) लाल रक्त कण
(c) श्वेत रक्त कण
(d) प्लेटलेटस
58. प्लाज्मा में निलंबित रहते हैं
(a) लाल रक्त कण
(b) श्वेत रक्त कण
(c) प्लेटलेटस
(d) ये सभी
59. मानव शरीर की बीमारियों से रक्षा करने वाला एण्टी बॉडी प्रोटीन पाया जाता है -
(a) रक्त में
(b) प्लाज्मा में
(c) लाल रक्त कण में
(d) श्वेत रक्त कण में
60. मानव शरीर का चौकीदार कहा जाता है -
(a) लाल रक्त कण
(b) श्वेत रक्त कण
(c) प्लेटलेटस
(d) इन सभी को
61. प्लाज्मा के मुख्य कार्य हैं -
(a) शरीर में पानी की कमी को पूरा करना
(b) अधिक पानी को अवशोषित करना
(c) शरीर के ताप को बनाये रखना
(d) ये सभी
62. लाल रक्त कणिकायें (RBC) जिन्हें एरिथ्रोसाइट भी कहा जाता है, रक्त की कुल मात्रा का होती
(a) 40%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 10%
63. शरीर में लाल रक्त कणिकाओं की संख्या कम हो जाने के कारण कौन-सा रोग हो जाता है?
(a) एनीमिया
(b) टायफाइड
(c) जुखाम
(d) हार्ट अटैक
64. एनीमिया के मुख्य लक्षण हैं -
(a) थकान
(b) कमजोरी
(c) शरीर में पीलापन
(d) ये सभी
65. शरीर में लाल रक्त कणिकाओं की संख्या अत्यधिक हो जाने से खतरा बढ़ जाता है-
(a) दिल के दौरे का
(b) स्ट्रोक का
(c) (a) और (b) दोनों का
(d) पक्षाघात का
66. लाल रक्त कणिकाओं की संख्या तथा श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या में अनुपात होता है -
(a) 6 : 1 का
(b) 4: 1 का
(c) 10: 1 का
(d) 15 : 2 का
67. श्वेत रक्त कणिकाओं का मुख्य कार्य है -
(a) शरीर को संक्रमण से बचाना
(b) शरीर को आक्सीजन देना
(c) शरीर से विषैले पदार्थों को हटाना
(d) ये सभी
68. वायरल संक्रमण से शरीर को बचाने वाली कणिकायें हैं-
(a) लिम्फोसाइट
(b) मोनोसाइट्स
(c) न्यूट्रोफिल
(d) ये सभी
69. एलर्जी प्रतिक्रिया में भाग लेने वाली कोशिकायें हैं-
(a) बेसोफिल
(b) डीसिनोफिल्स
(c) मोनोसाइट्स
(d) ये सभी
70. परजीवियों तथा कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का दायित्व निभाया जाता है
(a) डीसिनोफिल्स द्वारा
(b) न्यूट्रोफिल द्वारा
(c) मोनोसाइट्स द्वारा
(d) बेसोफिल्स द्वारा
71. कौन-सी कणिकायें क्षतिग्रस्त कोशिकाओं का भक्षण कर जाती हैं?
(a) मोनोसाइट्स
(b) लिम्फोसाइट्स
(c) बेसोफिल्स
(d) ये सभी
72. रक्त को थक्का बनाने का कार्य कौन-सी कणिकायें करती हैं?
(a) लाल रक्त कणिकायें
(b) श्वेत रक्त कणिकायें
(c) प्लेटलेट्स
(d) ये सभी
73. प्लाज्मा में पाया जाने वाला मुख्य प्रोटीन कौन-सा है?
(a) एल्बुमिन
(b) काइटिन
(c) साइटोसिन
(d) ग्लूटिन
74. प्लाज्मा में कौन-से प्रोटीन पाये जाते हैं?
(a) एल्ब्यूमिन
(b) इम्यूनोग्लोबुलिन
(c) एण्टी बॉडी
(d) ये सभी
75. श्वेत रक्त कणिकायें कितने प्रकार की होती हैं?
(a) पांच
(b) छ:
(c) सात
(d) चार
76. निम्न में से कौन श्वेत रक्त कणिकाओं का प्रकार है?
(a) न्यूट्रोफिल
(b) मोनोसाइट्स तथा डिसिनोफिल्स
(c) बेसोफिल्स
(d) ये सभी
77. कौन-सी श्वेत रक्त कणिका कैंसर कोशिकाओं का पता लगा सकती है?
(a) लिम्फोसाइट्स
(b) टी लिम्फोसाइट्स
(c) बी लिम्फोसाइट्स
(d) ये सभी
78. ड्रीसिनो फिल्स का मुख्य कार्य है -
(a) परजीवियों को मारना
(b) कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करना
(c) एलर्जी प्रतिक्रिया में भाग लेना
(d) ये सभी
79. जब श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या बहुत कम हो जाती है तो इसे कहा जाता है?
(a) ल्यूकेमिया
(b) ल्यूकोपेमिया
(c) सोरायसिस
(d) ड्यूकोमिया
80. जब श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या आवश्यकता से बहुत अधिक बढ़ जाती है तो शरीर में कुछ अन्तर्निहित विकार उत्पन्न हो जाते हैं जिसमें मुख्य है-
(a) संक्रमण
(b) सूजन
(c) ल्यूकेमिया
(d) ये सभी
81. किस कणिका की संख्या शरीर में बहुत कम हो जाने पर शरीर में चोट लग जाने पर असामान्य रक्त स्त्राव की संभावना अधिक हो जाती है?
(a) श्वेत रक्त कणिका
(b) प्लेटलेट्स
(c) लाल रक्त कणिका
(d) बेसोफिल
82. सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या जब सामान्य से बहुत अधिक हो जाती है तो इसे कहा जाता है?
(a) ल्यूकोपेनिया
(b) ल्यूकोसाइटोसिस
(c) ल्यूकैलमिया
(d) इनमें से कोई नहीं
83. मृत रक्त कोशिकाओं का 'कब्रगाह' किसे कहा जाता है?
(a) हृदय
(b) वृक्क
(c) प्लीहा
(d) किडनी
84. मनुष्य में यूनिवर्सल डोनर रक्त समूह है :
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) 0
85. रक्त समूह महत्वपूर्ण हैं :
(a) रोग का पता लगाने में
(b) एड्स का पता लगाने में
(c) रक्त चढ़ाने में
(d) रक्त दान करने में
86. औसत हृदय चक्र पूर्ण होने में कितने सेकण्ड लेता है?
(a) 0.2
(b) 0.4
(c) 0.6
(d) 0.8
87. रक्तस्राव इसके अतिरिक्त निम्न में से सभी कारणों से हो सकता है:
(a) कैल्शियम की कमी
(b) WBC की कमी
(c) कोएगुलेशन फैक्टर की कमी
(d) थ्रोम्बोसाइटोपीनिया [
88. सीपीआर का फुल फार्म है :
(a) कार्डियोपल्मोनरी रीससिटेशन
(b) कार्डियक पिट्यूटरी रेस्पाइरेशन
(c) कार्डियो-पिट्यूटरी रेस्पाइरेशन
(d) कार्डियोपल्मोनरी रेडिएशन
89. आघात का लक्षण
(a) अत्यधिक पसीना आना
(b) पल्स रेट बढ़ना
(c) बेचैनी
(d) उपर्युक्त सभी
90. पैनिक अटैक से सम्बन्धित शारीरिक लक्षण है :
(a) पसीना आना
(b) हाइपरवेंटीलेटिंग
(c) दिल की घबराहट
(d) उपर्युक्त सभी
91. हीमोग्लोबिन ले जाने वाले रक्त कणों का रंग होता है :
(a) सफेद
(b) हरा
(c) लाल
(d) बैंगनी
92. हृदय की सुरक्षा होती है :
(a) पित्त रस द्वारा
(b) पेरीकार्डियल द्रव द्वारा
(c) पेरीकार्प द्वारा
(d) त्वचा द्वारा
93. यदि किसी व्यक्ति का रक्त समूह A है, तो इसका अर्थ है :
(a) प्लाज्मा में A एन्टीजन
(b) लाल रक्त कणों में A एन्टीजन
(c) प्लाज्मा में B एन्टीजन
(d) लाल रक्त कणों में B एन्टीजन
94. रक्त प्लेटलेटस का कार्य है:
(a) हीमोग्लोबिन का परिवहन
(b) ऑक्सीजन व CO2 का परिवहन
(c) रक्त का थक्का जमने में सहायता
(d) जीवाणु निगलने में सहायता
95. किस विटामिन का रक्त से सबसे करीबी सम्बन्ध है?
(a) A
(b) D
(c) E
(d) K
96. यह हार्ट अटैक का लक्षण नहीं है :
(a) चेहरे पर पीलापन
(b) अत्यधिक पसीना आना
(c) लाल, गर्म अथवा सूखी त्वचा
(d) छाती में दर्द
97. रक्त को छानकर शुद्ध करने वाला मानव अंग कौन-सा है?
(b) फेफड़े
(a) यकृत
(c) किडनी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
98. वयस्क मानव में RBC का निर्माण होता है :
(a) यकृत में
(b) अस्थि मज्जा में
(c) वृक्क में
(d) अग्न्याशय में
99. नवजात शिशु में हीमोग्लोबिन का स्तर कितना होता है?
(a) 12 ग्राम %
(b) 10 ग्राम %
(c) 18 ग्राम %
(a) 20 ग्राम %
100. सर्वदाता रक्त समूह कौन-सा है?
(a) AB
(b) B
(c) O
(d) A
101. निम्नलिखित में से कौन - सा दिल का दौरा पड़ने का सबसे आम लक्षण है?
(a) सॉस की तकलीफ
(b) खाँसी
(c) सीने में दर्द
(d) जी मिचलाना
|