बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- एथलैटिक प्रतियोगिता के महत्त्व का विवेचन कीजये।
उत्तर -
वार्षिक एथलैटिक मीट अथवा स्पोर्ट्स मीटस संस्थान के छात्रों के लिए एक सार्थक रूप से मूल्यवान होती हैं जैसा कि नीचे वर्णित किया है।
(1) यह एथलीट को एक या एक से अधिक ईवेन्ट् में अपना कौशल दिखाते हुए ऊपर लाने के अवसर प्रदान करती है जोकि उसे भविष्य में होने वाली ऊँचे स्तर की एथलैटिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है।
(2) किसी आगमी ऊँचे स्तर की एथलैटिक प्रतियोगिता के प्रारम्भ होने से पूर्व इस प्रकार की प्रतियोगिता से संस्थान की टीम में उपरोक्त प्रतियोगिता हेतु अच्छे एथलीट्स के चयन में बड़ी मदद मिलती है।
(3) संस्थान में संचालित होने वाली एथलैटिक मीट सभी छात्रों को खेल गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करती हैं। खास तौर से उनके लिए जिनको संस्थान की टीम में जगह नहीं मिलती।
(4) उद्यमी छात्रों के लिए स्पोर्ट्स मीट के आयोजन एवं संचालन की दृष्टि से यह प्रतियोगिताएँ प्रायोगिक अनुभव कराने में बहुत सहायक होती हैं।
(5) यह आयोजन संस्थान के किसी एक को सर्वोत्तम एथलीट होने के गौरव को प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है।
|