बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- चुनौती ( चैलेन्ज ) टूर्नामेन्ट से क्या आशय है?
उत्तर -
मुख्यतः दो प्रकार की चुनौती टूर्नामेन्ट होते हैं-
(अ) सीढ़ी (लैडर ) टूर्नामेन्ट,
(ब) पिरामिड टूर्नामेन्ट
चैलेन्ज टूर्नामेन्ट प्राय: बैडमिन्टन और टैनिस आदि जैसे एकल तथा युगल खेलों के लिए संचालित किये जाते हैं। ऐसे टूर्नामेन्ट बिना किसी निर्धारित समयाविधि के कितने भी समय के लिए आयोजित किये जा सकते हैं। इसलिए खिलाड़ी स्वयं अपनी व्यवस्था करते हैं और एक-दूसरे के साथ मैच खेलते हैं। चैलेन्ज टूर्नामेन्ट व्यक्तिगत अथवा युगल खेलों के सर्वोत्तम खिलाड़ियों के चयन में सहायक होते हैं। दोनों प्रकार के टूर्नामेन्ट के नाम ही स्वयं वर्णनात्मक हैं।
|